Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू बढ़ा तो बढ़ गई प्लेटलेट बढ़ाने वाले इन फलों की डिमांड, कीमतों में भी आया उछाल

    By Himanshu JoshiEdited By: Skand Shukla
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 12:43 PM (IST)

    हल्द्वानी में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्लेटलेट्स बढ़ाने में फायदेमंद माने जाने वाले फल खूब बिक रहे हैं। यही वजह है कि पिछले दो हफ्ते में ही ड्रैगन फ्रूट कीवी नारियल पानी और मौसमी की खपत दोगुना से अधिक बढ़ गई है।

    Hero Image
    खूब बिक रहे प्लेटलेट्स बढ़ाने में फायदेमंद माने जाने वाले फल, कीवी और मौसमी 10 से 12 रुपये बढ़े

    हिमांशु जोशी, हल्द्वानी : हल्द्वानी में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्लेटलेट्स बढ़ाने में फायदेमंद माने जाने वाले फल खूब बिक रहे हैं। यही वजह है कि पिछले दो हफ्ते में ही ड्रैगन फ्रूट, कीवी, नारियल पानी और मौसमी की खपत दोगुना से अधिक बढ़ गई है। जिनमें कीवी और मौसमी के दामों में 10 रुपये से अधिक उछाल आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवलचौड़ चौराहे के पास फलों की दुकान लगाने वाले संतोष केसरवानी ने बताया कि इन दिनों लोग ड्रैगन फ्रूट और कीवी जैसे फलों को खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ड्रैगन फ्रूट अभी 50 से 60 रुपये प्रति पीस की कीमत पर बिक रहा है। नारियल पानी की कीमत भी फिलहाल इसी रेंज में है। कीवी के दाम में जरूर 10 रुपये तक उछाल आया है।

    यह अभी 30 से 40 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है, परंतु इसकी डिमांड सबसे ज्यादा है। जिस वजह से आशंका है कि आने वाले दिनों में यह और महंगी हो सकती है। इसी तरह मौसमी 12 रुपये तक के उछाल के साथ 40 से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

    बाजपुर से हो रही ड्रैगन फ्रूट की सप्लाई, दाम हुए सस्ते

    मंडी में थोक फल विक्रेता एनके दानी ने बताया कि पहले ड्रैगन फ्रूट गुजरात या अन्य बाहरी राज्यों से आता था, जो स्वाद में इतना अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन जबसे बाजपुर से इसकी आवक होने लग गई है, इनके दामों में काफी गिरावट आ गई है। स्थानीय फलों का स्वाद भी अच्छा है और सप्लाई में खर्च कम आता है। जिसने बाहरी राज्यों से आने वाले ड्रैगन फ्रूट को मंदा कर दिया है।

    पहाड़ से पहुंचने वाले कीवी की बिक्री में गिरावट

    ड़ेगू के मामले बढऩे से शहर में कीवी की डिमांड बढ़ गई है, लेकिन पहाड़ी काश्तकार अब भी निराश हैं। यूं तो कीवी मुख्य रूप से न्यूजीलैंड से आती है, पर अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी इसका उत्पादन शुरू हो गया है। फल विक्रेता निरंजन कुमार ने बताया कि इन दिनों पहाड़ से कीवी की सप्लाई हो रही है, लेकिन बाहरी राज्यों की तुलना में इसकी बिक्री कम है। इसके पीछे गुणवत्ता में कमी होना भी कारण है।

    नारियल पानी की डिमांड बढ़ने से कीमतों में उछाल

    डेंगू की वजह से नारियल पानी की खपत भी काफी बढ़ी है। बरेली रोड पर नारियल पानी दुकानदार नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह पहले एक नारियल 40 से 45 रुपये में बेचते थे, लेकिन अब कीमत 50 से 60 रुपये तक जा पहुंची हैं। नारियल की बिक्री भी पहले की तुलना में 40 प्रतिशत तक बढ़ी है।

    नैनीताल जिले में 147 लोग डेंगू से ग्रस्त

    डेंगू का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है। मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को ही डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व बीडी पांडे नैनीताल में 18 मरीज भर्ती हैं। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि अब तक जिले में 147 लोग डेंगू से ग्रस्त हो चुके हैं। हमारी टीम घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक कर रही है। साथ ही पानी ठहराव वाली जगह भी चेक किया जा रहा है।