फर्जी चेक बुक बनाकर नैनीताल नगर पालिका के खाते से डेढ़ लाख पार
नैनीताल पालिका के खाते से करीब डेढ़ लाख की धनराशि निकालने का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि संबंधित धनराशि जिन चेक नंबरों के माध्यम से भुगता ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नैनीताल: वित्तीय संकट से जूझ रही पालिका की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्चों के लिए शासन पर निर्भर पालिका के खाते में अब साइबर ठग भी सेंधमारी करने लगे है। पालिका के विभागीय खाते से करीब डेढ़ लाख की धनराशि निकालने का मामला सामने आया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि धनराशि की निकासी जिन चेक नंबरों से हुई है, वह चेक बुक पालिका के पास सुरक्षित है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ईओ अशोक वर्मा की ओर से दी गयी तहरीर में कहा गया है कि पालिका का विभागीय खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है।
बीती 23 मार्च तथा दो अप्रैल को खाते से चेक के माध्यम से एक लाख 48 हजार तीन सौ रुपये निकाले गए। जब इस संबंध में विभाग को जानकारी हुई तो विभागीय जांच करते हुए दस्तावेज जांचे गए। साथ ही बैंक प्रबंधन से भी मामले में वार्ता की गई। जांच में पता चला कि संबंधित धनराशि जिन चेक नंबरों के माध्यम से भुगतान की गई है। वह चेक तो पालिका के पास सुरक्षित हैं।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गया है। प्रकरण में पालिका प्रशासन के साथ ही बैंक प्रबंधन से भी बातचीत की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
युवक के सीने में गोली मारी, आरोपितों को जमानत नहीं
नैनीताल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल राजेंद्र जोशी ने की अदालत ने रॉबिन पुत्र कृपाल सिंह टांडा मल्लू पीरूमदारा व अरविन्द उर्फ पप्पी पुत्र छत्रपाल निवासी उपरोक्त का जमानत प्रार्थना पत्र धारा 307,504, 120बी, 34,147 आइपीसी में दर्ज अपराध की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दिया।
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने जमानत का विरोध करते हुए तर्क रखा कि सात मार्च को थाना रामनगर में सुरेश लाल पुत्र मुराली लाल कैनाल कॉलोनी रामनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि दोपहर 12:30 से एक बजे उसका पुत्र राजकुमार उर्फ राजू अपने मित्र अभिषेक तथा दूसरे पक्ष के मध्य समझौता कराने के लिए अपने मित्रों के साथ एमपी इंटर कॉलेज रामनगर गया था, तभी आरोपित राजकुमार उर्फ राजू व अरविंद उर्फ अरबी को फोन किया और कहने लगा कि मेरा झगड़ा हो गया है, मैं उसे गोली मार दूं तब दूसरी ओर से उसके भाई ने कहा कि गोली मार दे, मैं देखू लूंगा, उसके बाद चंदन सागर ने उसके पुत्र के सीने में तमंचा रखकर गोली मार दी।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उसी दिन आरोपित की अपनी निशानदेही पर हाथीडंगर वाली रोड पर लीची के बाग के पास से झाड़ियों से एक तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। मेडिकल के दौरान डॉक्टर ने चोटिल राजकुमार की गर्दन पर बहुत सारे छर्रे के घाव पाये।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।