Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल से लाई जा रही 46 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा के साथ चार लोग पकड़े गए nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2020 11:31 AM (IST)

    एसएसबी ने नेपाल से लाईं जा रही करीब 46 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा के साथ तीन पुरुष और एक महिला को पकड़ा।

    नेपाल से लाई जा रही 46 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा के साथ चार लोग पकड़े गए nainital news

    बनबसा (चंपावत)  जेएनएन : एसएसबी ने नेपाल से लाई जा रही करीब 46 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा के साथ तीन पुरुष और एक महिला को पकड़ा। एसएसबी के जवान पकड़ी गई भारतीय मुद्रा और चारों लोगों को अपने कार्यालय सितारगंज ले गए हैं, जहां इमकम टैक्स के अधिकारी मामले को लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। चर्चा है कि रुपए अवैध तरीके से भारत लाए जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक पोस्‍ट पर पकड़े चेकिंग के दौरान पकड़ गए

    रविवार दोपहर को एसएसबी की ई कंपनी बनबसा अपनी चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नेपाल की ओर से तीन पुरुष और एक महिला आते हुए दिखाई दिए। चेक पोस्ट पर पहुंचने पर एसएसबी के जवानों ने रोककर उनसे पूछताछ की और उनके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें से लगभग 46 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई। एसएसबी के जवान उन्हें पकड़कर बीओपी ले आए।

    काठमांडू में करते हैं पीतल का कारोबार

    पूछताछ में चारों ने अपने नाम मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद अख्‍तर, सहाना परवीन पत्नी मोहम्मद अकबर, मोहम्मद तशलीम पुत्र मोहम्मद सलीम और मोहम्मद रईस पुत्र साबिर हुसैन निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ में चारों ने बताया कि वह नेपाल के काठमांडू में पीतल का कार्य करते हैं। और यह रुपये उनके हैं और कुछ उनके मजदूरों के। जिन्‍हें देने के लिए वे मुरादाबाद ले जा रहे हैं।

    एसएसबी कंपनी के प्रभारी ने कहा कि हो रही है पूछताछ

    उन्‍होंने बताया कि वह काफी समय बाद अपने घर वापस जा रहे हैं। इस संबंध में एसएसबी ई कंपनी बनबसा के प्रभारी पुष्कर सिंह धामी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी इस मामले की जांच चल रही है उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे बताया।

    यह भी पढ़ें : सर्द रात में रुद्रपुर रेलवे स्टेशन में नवजात बच्ची को छोड़कर भागा पिता 

    comedy show banner