24 अगस्त को हरीश रावत, प्रदीप टम्टा के साथ धरना देंगे कुंजवाल, पढ़ें किस मामले का कर रहे विरोध
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि अब संस्थान निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के विरोध में 24 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे से धरना प्रदर् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि गरुड़ाबांज स्थित मुंशी हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान निर्माण कार्य रोकना, क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध करना है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को निर्माण स्थल में पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे।
शिल्प उन्नयन संस्थान का विराेध
पत्रकार वार्ता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मुंशी हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान निर्माण को स्वीकृति मिली थी। लेकिन भाजपा सरकार ने कार्य को रोक दिया। इसके निर्माण का उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्प, कला को बढ़ावा देना है।
ताकि परंपरागत शिल्प को बचाया जा सके। इससे स्वरोजगार तो बढ़ता ही वही पहाड़ी क्षेत्र से हो रहे पलायन भी रुकता। इसके निर्माण में करोड़ो रुपये भी खर्च किए जा चुके है।
भाजपा सरकार पर हमला
डबल इंजन की सरकार क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांग को अनदेखा कर रही है। जिस कारण मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि विकास कार्य अवरुद्ध हैं।
वहीं दूसरी ओर जनता महंगाई से त्रस्त है। आज दैनिक उपभोग की प्रत्येक वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे गरीब एवं मध्यमवर्ग के सामने अपने परिवार के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है।
लोगों से भी अपील
कुंजवाल ने कहा कि अब संस्थान निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के विरोध में 24 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अधिक से अधिक धरने में हिस्सा लेने की अपील की।
कहा कि भाजपा सरकार गहरी नींद में सोई हुई है, सरकार को नींद से जगाने और संस्थान का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
गांवों में संपर्क अभियान
दन्यां: कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरड़ाबांज में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने गांवों में संपर्क अभियान चलाया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकुर कांडपाल ने न्याय पंचायत कलौटा, दन्यां, ध्याड़ी और भनोली के अनेक गांवों में संपर्क किया।
गुरड़ाबांज में बुधवार को आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उपवास कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्रात: साढ़े दस बजे धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।