Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम कोश्यारी ने कहा, एनएच के घोटालेबाज जाएंगे जेल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 08:41 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने साफ किया कि एनएच घोटाले में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और जेल भेजा जाएगा।

    पूर्व सीएम कोश्यारी ने कहा, एनएच के घोटालेबाज जाएंगे जेल

    नैनीताल, [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने दो टूक कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। उन्होंने साफ किया है कि इसी वजह से राज्य सरकार ने एनएच घपले में अफसरों को सस्पेंड किया। इस घोटाले में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और जेल भेजा जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से आगामी निकाय व पंचायत चुनाव के लिए भी समर्थन मांगा। मल्लीताल पंत पार्क में आयोजित मोदी फेस्ट के समापन दिन के कोश्यारी ने कहा कि यूपीए राज में रोज घोटाले उजागर हुए। महंगाई से जीना मुहाल हो गया था, जबकि मोदी राज में न केवल महंगाई पर नियंत्रण हुआ बल्कि भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा। 

    उन्होंने कहा कि मोदी की वजह से जनता का राजनेताओं पर से डगमगाया विश्वास फिर लौटा। कोश्यारी ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर से लेकर सीधे लाभार्थी के खाते में सब्सिडी से पारदर्शी व्यवस्था बनाई गई है। कोश्यारी ने डीएम दीपेंद्र चौधरी, सीडीओ प्रकाश चंद्र के साथ स्टॉल का भी अवलोकन भी किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दयाकिशन पोखरिया ने किया।

    यह भी पढ़ें: बोले हरीश रावत, दिशाहीन और संकल्पविहीन है सरकार का बजट

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की भेंट

    यह भी पढ़ें: बोली उमा भारती, पहले फायर ब्रांड थी; अब हो गई वाटर ब्रांड