Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम विवि मामले में हरीश रावत पहुंचे गोल्ज्यू महाराज की शरण में, भाजपा पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:08 AM (IST)

    कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्याय के लिए गोल्ज्यू महाराज के दरबार में अर्जी लगाई और भाजपा को चुनौती दी कि वे उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान ऐसे किसी भी आदेश का प्रमाण दें। रावत ने कहा कि भाजपा इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग कर जनता को गुमराह कर रही है और अब गोल्ज्यू महाराज ही न्याय करेंगे।

    Hero Image
    मुस्लिम विवि मामले में न्यायदेवता गोल्ज्यू की शरण में पहुंचे हरदा।

    जागरण संवाददाता, रानीखेत। ‘मुस्लिम यूनिवर्सिटी व जुमे की नमाज पर छुट्टी’ मामले में कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आक्रामक मुद्रा में आ गए हैं। उन्होंने भाजपा सरकार को झूठी पार्टी करार दिया। झूठ के पर्दाफाश के लिए न्यायदेवता गोल्ज्यू महाराज के दरबार में अर्जी लगाई। बोले कि अब गोल्ज्यू न्याय करेंगे। चुनौती दी कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते इन दोनों मामलों का शासनादेश या चुनावी घोषणापत्र में जिक्र है तो भाजपा प्रमाण प्रस्तुत करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरीश रावत ने दोहराया कि भाजपा इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग कर झूठ परोस आमजन को गुमराह करने में जुटी है। ताकि उसकी नाकामियों पर पर्दा पड़ा रहे और लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाया जा सके।

    मुस्लिम विवि मामले में न्यायदेवता गोल्ज्यू की शरण में पहुंचे हरदा

    पूर्व सीएम हरीश रावत रविवार को अपने गृहक्षेत्र पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ सीधा सुप्रसिद्ध चमड़खान गोलू मंदिर पहुंचे। न्याय देवता के समक्ष शीश नवाया। बोले कि उन्होंने कभी धर्म व जाति की नहीं बल्कि जनसरोकार और उत्तराखंड के हित की राजनीति की है। मगर राजनीतिक व चुनावी लाभ के लिए भाजपा ने जुमे की नमाज पर छुट्टी और मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने संबंधी जो दुष्प्रचार किया, जबकि उन्होंने न तो घोषणा की ना ही ऐसी कोई बात बोली। इसी झूठ से पर्दा हटाने के लिए वह न्यायदेवता की शरण में आए हैं। वही दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे। साथ ही भाजपा सरकार से सबूत भी मांगे।

    राजनीतिक व चुनावी लाभ को इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग कर रहा सत्तापक्ष

    हरीश रावत ने कहा, कि जनता ही भाजपा के झूठ का जवाब देगी। बाद में हरदा स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव गीता भवन दत्तयात्रेय मंदिर पहुंचे। शतचंडी महायज्ञ में हिस्सा लिया। श्रीमद् देवी भागवत कथा भी सुनी। उत्तराखंडवासियों की कुशलता की प्रार्थना भी की।