UKSSSC Paper Leak Case: पेपर लीक मामले की हो सीबीआइ जांच: हरीश रावत
अल्मोड़ा में धरना-प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआइ से कराने की बात कही। साथ ही भाजपा पर भर्ती रोकने का अंदेशा भी जताया।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: UKSSSC Paper Leak Case पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकारी नौकरी के नाम पर हो रहे भर्ती घोटाले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए।
यह सीबीआइ जांच कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाकम सिंह के जरिए भाजपा लूट खसोट में लगी हुई है।
धरने के दौरान बोले हरदा
बुधवार को गरुड़ाबाज में मुंशी हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान का निर्माण कार्य पूरा किए जाने को लेकर धरना दे रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार ने भर्ती घोटले में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
भाजपा पर हमलावर
हरदा ने कहा, जिस तरह से घोटालेबाज हाकम सिंह के भाजपा से करीबी रिश्ते दिखाई दे रहे है। उससे लग रहा है अगर जांच सही हुई तो कई भ्रष्टाचारी पुलिस की पकड़ में होंगे। उन्होंने कहा कि 10 से 15 लाख रुपए देकर नौकरी पाने वाला किस तरह से जनहित में कार्य करता होगा यह भी अपने में एक सवाल है। वह भी नौकरी के दौरान इसी भ्रष्ट तंत्र का हिस्सा बन जाता होगा।
गठित हो एसआइटी
कोर्ट इस पर एक एसआइटी का गठन करें और पूरी जांच सीबीआइ को सौंपे। वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग करते है।
बंद न हो भर्ती प्रक्रिया
पूर्व सीएम रावत ने कहा कि सरकार को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि भर्ती घोटाले की जांच के दौरान जिन पदों पर भर्ती हो रही है, वह प्रक्रिया बाधित न हो। भाजपा सरकार की मंशा पहले से ही रोजगार को खत्म करने वाली रही है। ऐसे में यह डर लाजिमी है।
कहीं वह जांच के नाम पर जो सरकार नौकरियां निकली है वह भी बंद न कर दे। आज बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। बेरोजगारों के हक के लिए कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।