Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand By Election : भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बाहर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Apr 2021 08:09 AM (IST)

    Uttarakhand By Election सल्ट उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों को टक्कर देने के लिए भाजपा ने भी टॉप-30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जगह नहीं दी गई है।

    Hero Image
    Uttarakhand By Election : भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बाहर

    मानिला (अल्मोड़ा) जागरण संवाददता : Uttarakhand By Election : सल्ट उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों को टक्कर देने के लिए भाजपा ने भी टॉप-30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। खास बात है कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह की ओर से भेजी गई लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जगह नहीं दी गई है। जबकि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मंत्रियों को स्टार प्रचारक के रूप में वजन दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने भी सल्ट उपचुनाव में माहौल अपने पक्ष में बनाने के लिए मंगलवार को स्टार प्रचारक तय कर दिए थे। इनमें राष्‍ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश, पूर्व सीएम हरीश रावत, उपनेता प्रतिपक्ष करन सिंह माहरा समेत 30 दिग्गज शामिल हैं। इधर बुधवार को भाजपा की ओर से भी स्टार प्रचारकों के नाम घोषित कर दिए गए। 

    टॉप-30 में जहां हाईकमान ने हरीश रावत सरकार से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए मौजूदा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्या को पूरा महत्व दिया है। वहीं चार साल सीएम रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को सूची से बाहर रखा गया। शाम को सूची सार्वजनिक होने के बाद खुद भाजपाई भी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को लिस्ट में जगह न दिए जाने से हैरान नजर आए। 

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें