Forest Fire in Uttarakhand: भवाली के जंगलों में लगी भीषण आग, घरों तक पहुंची; बमुश्किल पाया काबू
Forest Fire in Uttarakhand आग को आबादी की ओर बढ़ता देख स्थानीय नवाब हुसैन हमीद खान राहुल पंकज हार्नवाल व अन्य लोगों ने आग बुझाना शुरू किया। करीब 1 घण्टे से अधिक समय में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गरमपानी में गांवों को जोड़ने वाली सड़कों व मुख्य हाइवे से सटे जंगलों के आग की चपेट में आने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है।
अब भुजान, चापड़, अमेल मोटर मार्ग से सटे जंगल आग से धधके
गरमपानी में गांवों को जोड़ने वाली सड़कों व मुख्य हाइवे से सटे जंगलों के आग की चपेट में आने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। भुजान क्षेत्र से बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान - बेतालघाट मोटर मार्ग व चापड़ रोड से सटा जंगल धधकने से हड़कंप मच गया।
आग की तेज होती लपटों से खतरा बढ़ गया। शाम तक जंगल धूं-धूं कर जलता रहा।मोटर मार्गों से सटे जंगलों के धधकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोड से सटी पहाड़ियों के आग की चपेट में आने से लगातार पत्थर गिरने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भुजान - बेतालघाट, चापड़ तथा अमेल मोटर मार्ग से सटा जंगल आग की चपेट में आने से आवाजाही जोखिम भरी हो गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल होती चले गई।
वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा, वहीं लगातार पत्थर गिरने से आवाजाही करने वाले लोग परेशान रहे। देर रात तक जंगल धूं-धूं कर धधकते रहे। लंबे समय से एक के बाद एक जंगलों के आग की चपेट में आने के बावजूद रोकथाम को ठोस उपाय न किए जाने से लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।