Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉली रेंज में वनकर्मियों ने बरामद की लग्जरी कार से दो लाख की कीमती लकड़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 29 Oct 2018 05:31 AM (IST)

    लालकुआं में तराई पूर्वी वन प्रभाग के डॉली रेंज टीम ने बेशकीमती इमारती लकड़ी सागौन ले जा रहे लग्जरी वाहन को पकड़ा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डॉली रेंज में वनकर्मियों ने बरामद की लग्जरी कार से दो लाख की कीमती लकड़ी

    संस, लालकुआं : तराई पूर्वी वन प्रभाग के डॉली रेंज टीम ने बेशकीमती इमारती लकड़ी सागौन से भरे लग्जरी वाहन क्वालिस को पकड़ने में सफलता हासिल की। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान चालक व तस्कर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लकड़ी तस्करी की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी नितीशमणि त्रिपाठी के निर्देशन में डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार रात 12 बजे पिपलिया बैरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को खटीमा की ओर से काले रंग की टोयोटा क्वालिस संख्या डीएल1सीएच-2015 आते हुए दिखाई दी। टीम ने वाहन को रूकने का इशारा किया तो चालक ने किच्छा की ओर भगा दिया, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने वाहन का पीछा कर पकड़ लिया। इसी दौरान चालक व तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर गन्ने के खेत की ओर भाग गए। जाच के दौरान वाहन में बेशकीमती इमारती लकड़ी सागौन के 10 लट्ठे बरामद हुए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये आकी गई है। वाहन को मय लकड़ी विभागीय संसाधनों द्वारा रेंज परिसर लालकुआ में खड़ा कर दिया। इस दौरान रेंजर अनिल कुमार जोशी ने बताया तस्करों का पता लगाया जा रहा है। टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन आरक्षी नित्यानंद भट्ट, सामयिक कर्मचारी शाहिद बेग, कैलाश भाकुनी, सुशील, भूपेंद्र, मनोज मेहरा, हेमू आदि वनकर्मी मौजूद रहे। दो किलो गांजे के साथ युवक दबोचा

    संस, रामनगर : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को दो किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसआइ चेतन रावत ने शनिवार की देर शाम चोरपानी चौराहे पर गश्त के दौरान एक युवक को घूमते हुए देखा। तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ। युवक ने अपना नाम मोहम्मद परवेज पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ऊंटपड़ाव रामनगर बताया। रावत ने बताया कि परवेज काशीपुर कोतवाली से भी एनडीपीएस मामले में पहले भी जेल जा चुका है।