Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरगलिया के 10 हजार लोगों को नंधौर नदी के कहर से बचाने को चाहिए पांच करोड़

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Oct 2020 06:39 AM (IST)

    चोरगलिया के 10 हजार किसानों को नंधौर नदी के कहर से बचाने के लिए पांच करोड़ रुपए की जरूरत होगी। नंधौर की बाढ़ से चोरगलिया की सुरक्षा को महकमे ने पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया है। इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया गया है।

    चोरगलिया के 10 हजार लोगों को नंधौर नदी के कहर से बचाने को चाहिए पांच करोड़!

    हल्द्वानी, जेएनएन : चोरगलिया के 10 हजार किसानों को नंधौर नदी के कहर से बचाने के लिए पांच करोड़ रुपए की जरूरत होगी। नंधौर की बाढ़ से चोरगलिया की सुरक्षा को महकमे ने पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया है। इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया गया है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ ही बाढ़ सुरक्षा के काम शुरू करा दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    चोरगलिया क्षेत्र में हर साल नंधौर नदी कहर बरपाती है। नदी के उफान पर आने से किसानों की जमीनें कटती जा रही हैं। नदी का रुख साल दर साल आबादी की ओर बढऩे से चोरगलिया को खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं इस साल डीएम ने जिला खनिज न्यास फंड से नंधौर का पानी डाइवर्ट करने को धनराशि स्वीकृत की। हालांकि जब तक प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति मिली, बाढ़ का प्रकोप थम गया था।

     

    वहीं चोरगलिया के सहायक अभियंता आनंद सिंह खाती ने बताया कि चोरगलिया क्षेत्र को बाढ़ से स्थायी सुरक्षा दिलाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। पांच करोड़ रुपये के इस प्रस्ताव से नदी किनारे जीआइ वायर सेफ्टी वाल व स्पर का निर्माण किया जाएगा। जहां-जहां भूकटाव व बाढ़ का पानी आबादी की ओर बढ़ रहा है, वहां पर स्पर व वाल बनायी जाएगी। इससे चोरगलिया की 10 हजार किसानों की 800 हेक्टेयर भूमि सुरक्षित हो जाएगी।

     

    गांव के साथ जंगल भी बचेगा

    नंधौर नदी के उफान से केवल चोरगलिया क्षेत्र ही नहीं जंगल की जमीन भी लगातार कटती जा रही है। सिंचाई विभाग के अफसरों ने बताया कि प्रस्ताव में वन भूमि को बचाने के कार्यों को भी रखा गया है। जहां-जहां वन भूमि कट रही है, वहां पर भी स्पर व वाल बनायी जाएगी। प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद काम पूरा होने पर 20 हेक्टेयर वन भूमि भी बचेगी।

     

    नंधौर डाइवर्जन का काम पूरा

    सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि डीएम ने जिला खनन न्यास निधि से नंधौर का पानी कैलाश व देवहा नदी में डाइवर्ट करने के लिए 19.96 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की थी। धनराशि मिलने पर डाइवर्जन का काम पूरा कर लिया गया है। हालांकि ये अस्थायी व्यवस्था है।