सावधान! बाजार में दस रुपये के नकली सिक्के
बाजार में दस रुपये के नकली सिक्के दस्तक दे चुके हैं, इस सिक्के के खरीदार बाजार में वास्तविक कीमत पर इसका प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं।
हल्द्वानी, [प्रदीप रावत]: अगर आप बाजार में कुछ खरीदने जा रहे हैं और आपको कोई दस रुपये का सिक्का दे रहा है तो बिल्कुल लीजिए, लेकिन ठीक से देखने के बाद। क्योंकि बाजार में दस रुपये के नकली सिक्के दस्तक दे चुके हैं, इस सिक्के के खरीदार बाजार में वास्तविक कीमत पर इसका प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं। बाजार में दस, 20, 50, सौ, पांच सौ और हजार रुपये के नकली नोट चल रहे हैं, मामला कई मर्तबा प्रकाश में आ चुका है। कुछ दिन पहले ही बाजार में नकली सिक्कों को लेकर चर्चा हुई थी।
चर्चा व्हाट्सएप के जरिये सामने आई थी, लेकिन यह महज चर्चा नहीं, हकीकत है। बाजार में नकली सिक्के हूबहू असली सिक्के की तरह ही नजर आता है। बहुत अधिक अंतर नहीं है। देखने में असली जैसा ही नजर आता है, लेकिन है नकली। इसीलिए बाजार दस रुपये का सिक्का लेते वक्त सावधान रहने की जरूरत है।
यहां हैं नकली सिक्के
वैसे तो पूरे बाजार में नकली सिक्के मिल रहे हैं, लेकिन शहर में इंदिरानगर, आजाद नगर, गफूर बस्ती, बरेली रोड और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे हैं। इन क्षेत्रों में पढ़े-लिखे लोगों की संख्या कम होने के साथ ही जागरूकता की भी कमी है। इस कारण लोग असली-नकली पर अधिक ध्यान नहीं दे रहे। इंदिरा नगर निवासी अजर अजहर ने बताया कि वह परचून की दुकान चलाता है। उनके पास कई लोग नकली सिक्के लेकर आ रहे हैं। उनको पहले पता नहीं था। जब लोगों ने सिक्का देखने के बाद लेने से इन्कार किया तो असलियत का पता चला। ऐसे कई अन्य दुकानदार भी हैं, जिनके पास धोखे से नकली सिक्के जमा हो गए हैं। अब वह किसी काम नहीं आ रहे।
पढ़ें:-भिखारी बनकर आई तीन महिलाएं, तरस खाने वाली के साथ कर गई ऐसा
नकली सिक्कों की अभी तक कोई शिकायत नहीं आई
लीड बैंक मैनेजर डीके जायसवाल ने बताया कि नकली सिक्कों की अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। कुछ दिनों पहले दिल्ली और दूसरे राज्यों में सिक्के बंद होने की अफवाह फैली थी। अगर ऐसा है तो इसके लिए ग्राहकों को जागरूक किया जाएगा। आरबीआइ को भी सूचना दी जाएगी।
पढ़ें: जाना था सिंगापुर, पहुंच गए चीन और बन गए बंधुआ मजदूर
नकली सिक्कों का मामला है गंभीर
डीएत दीपक रावत ने बताया कि नकली सिक्कों का मामला गंभीर है। एलडीएम को एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए जाएंगे। यह भी देखा जाएगा कि नकली सिक्के कहां से आए हैं। इसकी जांच कराई जाएगी।
ऐसे करें पहचान
-असली सिक्के पर रुपये का प्रतीक चिह्न बना है, जबकि नकली सिक्के पर यह प्रतीक चिह्न नहीं है।
-असली सिक्के पर दस के अंक के ऊपर की ओर दस पट्टी बनी है, लेकिन नकली पर 15 पट्टी है।
-असली सिक्के पर दूसरी ओर भारत और इंडिया अलग-अलग लिखा है। नकली सिक्के पर एक साथ लिखा हुआ है।
पढ़ें:-धोखाधड़ी के शिकार व्यापारी ने पुलिस थाने में की आत्मदाह की कोशिश, हड़कंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।