Tourism Season वीआइपी मूवमेंट की वजह से लोअर माल रोड से मल्लीताल तक वाहनों की कतार लगी रही। जाम में सरकारी विभागों के वाहन भी फंसे रहे। स्नोव्यू बारापत्थर हिमालय दर्शन तिब्ब्ती भोटिया बाजार पंत पार्क में पर्यटकों की भीड़ से रौनक रही। चिड़ियाघर केव गार्डन व रोपवे में पर्यटकों का तांता लगा रहा। झील में नौकायन के लिए भी बोट स्टैंडों के आसपास खूब पर्यटक नजर आए।
जागरण संवाददाता, नैनीताल। Tourism Season: सरोवर नगरी में पर्यटन सीजन ने अब रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को कालाढूंगी, हल्द्वानी व भवाली रोड से दो हजार से अधिक पर्यटक वाहनों की शहर में एंट्री हुई, करीब 15 हजार पर्यटक यहां पहुंचे हैं। पर्यटकों की आमद से पर्यटन स्थल गुलजार हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टैक्सी, बाइक टैक्सी सहित अन्य कारोबार चल पड़े हैं। यहां सुबह दस बजे बाद से पर्यटक वाहनों का आना तेज हो गया था, जो दोपहर बाद तक जारी रहा।
वीआइपी मूवमेंट की वजह से लगा जाम
वीआइपी मूवमेंट की वजह से लोअर माल रोड से मल्लीताल तक वाहनों की कतार लगी रही। जाम में सरकारी विभागों के वाहन भी फंसे रहे। स्नोव्यू, बारापत्थर, हिमालय दर्शन, तिब्ब्ती, भोटिया बाजार, पंत पार्क में पर्यटकों की भीड़ से रौनक रही। चिड़ियाघर, केव गार्डन व रोपवे में पर्यटकों का तांता लगा रहा। झील में नौकायन के लिए भी बोट स्टैंडों के आसपास खूब पर्यटक नजर आए।
पर्यटक वाहनों से तल्लीताल से लेकर फ्लैट्स मैदान, अशोक, अंडा मार्केट, सूखाताल, पुराना घोड़ा स्टेंड की पार्किंग पैक रही। वाहन रोकने से कारोबारी खफा शहर में पर्यटक वाहनों को रोकने से होटल कारोबारी नाराज हैं। कहा कि बेवजह रोका जा रहा है।
रविवार को मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर डांठ पर बैरियर लगा दिया। जिससे कारोबारी भड़क गए।
होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, महासचिव वेद साह का कहना है कि पुलिस-प्रशासन को व्यवस्था बनाने के बजाय कारोबार चौपट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि सोमवार को रूसी बाइपास में कोई भी पर्यटक वाहन नहीं रोका गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।