Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई 12वीं का इंग्लिश कोर पेपर इस बार नए पैटर्न पर होगा, जानिए

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Feb 2019 10:59 AM (IST)

    नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने गुरुवार को शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उनके साथ गए कुछ लोग मोबाइल से शहीद परिवार की फोटो लेने लगे।

    सीबीएसई 12वीं का इंग्लिश कोर पेपर इस बार नए पैटर्न पर होगा, जानिए

    हल्द्वानी, जेएनएन : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 12वीं इंग्लिश कोर प्रश्नपत्र के पैटर्न में बदलाव किया है। फीडबैक व पाठ्यक्रम विशेषज्ञों की समिति की बैठक में इस बदलाव पर मुहर लगा दी गई। सीबीएसइ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। बदलाव के बाद सवालों की संख्या पहले की अपेक्षा कम हुई है। वहीं, रीडिंग सेक्शन में भी कई तरह बदलाव किए गए हैं। जानकारों की मानें तो पिछले साल व इस सत्र के पैटर्न में बहुत अंतर है। इसलिए स्टूडेंट्स को नए पैटर्न को अच्छे से समझना होगा। सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे किए गए हैं बदलाव

    पैसेज की संख्या घटकर दो हुई

    पहले 1100-1200 शब्दों के दो पैसेज व 400-500 शब्दों का एक पैसेज करना होता था, अब 800-900 शब्दों का एक व 400-500 शब्दों का एक पैसेज करना होगा।

    सेक्शन-ए में सवालों की संख्या बदली

    पहले 30 अंकों के 24 सवाल पूछे जाते थे। अब 30 अंकों के लिए 19 सवाल पूछे जाएंगे।

    प्रश्नपत्र में सवालों की संख्या

    पहले 40 सवाल पूछते थे। बदलाव के बाद 35 सवाल ही पूछे जाएंगे।

    प्रश्नों के प्रकार में अंतर

    • - पहले एक-एक नंबर के 6 मल्टीपल च्वॉइस सवाल होते थे, अब 5 पूछे जाएंगे।
    • - पहले वेरी शॉर्ट आंसर वाले 16 सवाल पूछे जाते थे, जिसमें एक नंबर वोकेबलरी पर होता था, अब 9 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें से तीन सवालों में वोकेबलरी पर एक नंबर भी होगा।
    • - पहले 3 नंबर का 1 शॉर्ट आंसर टाइप वाला सवाल पूछा जाता था। अब शॉर्ट आंसर वाले 3 सवाल पूछे जाएंगे, जो 2-2 नंबर के होंगे।
    • - पहले लॉन्ग आंसर का एक सवाल होता था, जिसके 5 नंबर मिलते थे, अब 5-5 नंबर वाले दो लॉन्ग आंसर टाइप सवाल पूछे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट में एनएच 74 घोटाला मामले के मुख्‍य आरोपित डीपी सिंह की जमानत मंजूर

    यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में बनेगी एक हजार करोड़ की रिंग रोड, केन्‍द्रीय मंत्री गडकरी ने दी हरी झंडी