Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्‍द्वानी में Bulldozer Action के दौरान बवाल, लोगों ने किया हंगामा; तोड़ा बुलडोजर का शीशा

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 12:39 PM (IST)

    हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो गया। निगम की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो कब्जाधारकों ने विरोध किया और बुलडोजर पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    बुलडोजर पर पत्थर बरसा शीशा तोड़ डाला। Jagran

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। कब्जा लेने गई नगर निगम और राजस्व की टीम को शनिवार को विरोध और हंगामे का सामना करना पड़ा। विरोध कर रहे लोगों ने पत्थर बरसा बुलडोजर का शीशा तक तोड़ डाला। इसके बाद कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। सरकारी टीम बैरंग वापस लौट आई। जमीन को खाली कराने के बाद हाईटेक शौचालय बनाया जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुखानी से क्रियाशाला के बीच सड़क किनारे खाली भूखंड पर दो अस्थायी दुकानों का निर्माण किया गया है। निगम के अनुसार भूमि पर स्वामित्व राजस्व और सिंचाई विभाग का है। भीड़-भाड़ वाला इलाका होने के कारण लंबे समय से यहां हाईटेक शौचालय के निर्माण की मांग थी। प्रस्ताव पास होने के बाद संयुक्त टीम ने कब्जा खाली कराने का निर्णय लिया।

    शनिवार को सरकारी अवकाश के बावजूद राजस्व और निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा था। बुलडोजर चलने से पहले ही नोकझोंक और हंगामे का दौर शुरू हो गया। दूसरे पक्ष ने सरकारी कार्रवाई को गलत बताना शुरू कर दिया। इस बीच पत्थर मार बुलडोजर का शीशा तोड़ दिया गया। जिसके बाद कार्रवाई को पहुंची टीम भी इधर-उधर हो गई। ट्रैफिक तक बाधित हो गया। इसके बाद राजस्व व निगम के कर्मचारी वापस लौट गए। अब अधिकारियों की मौजूदगी में कब्जा हटाया जाएगा।

    निगम के चालक ने कोतवाली में सौंपी तहरीर

    बुलडोजर का शीशा टूटने के बाद शाम को निगम के चालक ने कोतवाली में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। कहा कि कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचने पर हंगामा शुरू हो गया। इस बीच एक महिला ने पत्थर बरसाकर शीशा तोड़ दिया। कोतवाली विजय मेहता ने बताया कि तहरीर में लगाए आरोपों की जांच की जा रही है।

    जमीन राजस्व और सिंचाई से जुड़ी है। निगम की टीम सहयोग के लिए पहुंची थी। खाली होने के बाद ही हाईटेक शौचालय का काम शुरू हो पाएगा। लोगों की मांग के आधार पर ही प्रस्ताव बनाया गया है। शौचालय हर हाल में बनेगा। - पारितोष वर्मा, नगर आयुक्त