Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी में आइएसबीटी बनने से पहले कर दिया जमीन पर अतिक्रमण

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Jan 2019 11:16 AM (IST)

    शासन के निर्देश पर शुक्रवार को परिवहन व वन विभाग के अफसरों ने तीनपानी पर प्रस्तावित आइएसबीटी जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ जगहों पर अतिक्रमण पाया गया।

    हल्द्वानी में आइएसबीटी बनने से पहले कर दिया जमीन पर अतिक्रमण

    हल्द्वानी, जेएनएन : शासन के निर्देश पर शुक्रवार को परिवहन व वन विभाग के अफसरों ने तीनपानी पर प्रस्तावित आइएसबीटी जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ जगहों पर अतिक्रमण पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक रिपोर्ट में इसे भी शामिल किया जाएगा। जिसके बाद जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया जाएगा। गौलापार में आइएसबीटी का निर्माण रूकवाने के बाद से शहर के इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी। दो साल बाद भी सरकार यह तय नहीं कर सकी कि उसे यह बनाना कहां है। मुख्य सचिव, परिवहन विभाग के एमडी से लेकर स्थानीय प्रशासन तीनपानी की जमीन को देख चुका हे। वहीं पूर्व में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में दून में आयोजित बैठक में आइएसबीटी को लेकर तीनपानी की जमीन पर मुहर लगी। वहीं हाल में शासन ने दोबारा वन व परिवहन विभाग को पत्र भेज जमीन का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा। जिसके बाद शुक्रवार को आरटीओ राजीव मेहरा, एसडीओ नवीन पंत, हल्द्वानी रेंजर सावित्री गिरी तीनपानी पहुंची।

    पूर्व में तैयार हुई रिपोर्ट के मुताबिक करीब दस हेक्टयेर वनभूमि निर्माण में इस्तेमाल होगी। लिहाजा उतने एरिया में निरीक्षण किया गया। वहीं इस दौरान पता चला कि तीनपानी को निकलने वाली रोड किनारे कुछ लोगों ने वनभूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। इसकी पैमाइश भी मौके पर की गई। संयुक्त निरीक्षण को पहुंचे अफसरों के मुताबिक दो-तीन दिन में रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। अंतिम निर्णय वहीं से लिया जाएगा। बार-बार जमीन का निरीक्षण होने के बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं होने से अब लोगों में भी निराशा छा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : मनमाफिक तरीके से यूनीपोल और होर्डिग लगाने वाली कंपनी का ठेका निरस्‍त