Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास हाथी ने लूटा राशन, वन विभाग ने फायरिंग कर भगाया

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Nov 2018 06:02 PM (IST)

    कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे नेशनल हाइवे रिंगोड़ा पर टस्कर हाथी ने डेढ़ घंटे तक यातायात रोक दिया। इस दौरान उसने दो वाहनों से राशन निकालकर खाया।

    कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास हाथी ने लूटा राशन, वन विभाग ने फायरिंग कर भगाया

    नैनीताल (जेएनएन) : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे नेशनल हाइवे रिंगोड़ा पर टस्कर ( झुंड से अलग हुए हाथी ) ने डेढ़ घंटे तक यातायात रोक दिया। इस दौरान उसने दो वाहनों से राशन निकालकर खाया। गुस्से में हाथी भीड़ की तरफ आया तो लोगों में भगदड़ मच गई। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। हाथी के उत्‍पात के चलते से रास्‍ते में करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान पर्यटकों की भी सांसे अटकी रहीं। इसी बीच लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हवाई फायरिंग की तब जाकर हाथी जंगल की ओर गया। हालांकि, हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
    शनिवार को रिंगोड़ा के समीप दोपहर एक बजे टस्कर हाथी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग के बीच से गुजर रहे हाइवे पर आ गया। हाथी के सड़क पर खड़े होने से जहां तहां वाहनों के पहिये थम गए। देखते ही देखते दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया। चालक व उसमें सवार लोग वाहन छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर भाग खड़े हुए। भीड़ बढ़ती देख टस्कर उग्र हो गया। उसने पिकअप की छत एवं कार में रखे राशन को निकालकर खाना शुरू कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर टस्कर उनकी ओर आने लगा तो सड़क पर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों के साथ ही वाहन चालक भी वापस होने लगे। सूचना पर रेंजर बीपी पंत, बीट अधिकारी प्रमोद पंत, वीरेंद्र पांडे व भुवन सती मौके पर पहुंचे। उन्होंने सात राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद हाथी जंगल को गया। इस दौरान भीड़ को हटाने के लिए भी वन कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी।
    पहले पलटी थी कार : हाइवे पर आए इसी हाथी ने बीते दिनों भी मोहान के समीप भी उत्पात मचाया था। वन विभाग का मानना है कि मोहान के समीप इसी हाथी ने अल्टो कार भी पलट दी थी। अब वह रिगोंड़ा क्षेत्र में आ गया।
    यह भी पढ़ें :  दो सड़क हादसे : एक में मजूदर की मौत तो दूसरे में आठ लोग घायल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लाचार, चार घंटे तड़पती रही गर्भवती