Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से हल्दूचौड़ में हाथी की मौत, विभाग में हड़कंम

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 08:02 AM (IST)

    नैनीताल के हल्दूचौड़ के बच्ची धर्मा गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। जिससे वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। व ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से हल्दूचौड़ में हाथी की मौत, विभाग में हड़कंम

    लालकुआं,  जागरण संवाददाता : नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ के बच्ची धर्मा गांव में हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। जिससे वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारी पोस्टमार्टम समेत अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    सोमवार की सुबह बच्ची धर्मा गांव के लोग जब जागे तो उन्होंने एक विशालकाय हाथी को खेत पर मरा हुआ देखा। हाथी वहां से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। हाथी की मौत होने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि पिछले कई समय से हाथी टांडा रेंज के जंगल से राष्ट्रीय राजमार्ग वह रेलवे ट्रैक को पार कर हल्दूचौड़ के गांव में फसलों को नष्ट कर रहे थे।

     

    हाथियों ने कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही रेल यातायात को भी बाधित किया था । दुर्घटनाओं की आशंकाओं के साथ ही फसलों को हो रहे नुकसान को देखते हुए ग्रामीणों ने कई बार बन विभाग से हाथियों की रोकथाम की मांग की थी लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई भी कार्रवाई नहीं की परिणाम स्वरूप एक हाथी की मौत हो गई।

     

    फिर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

     

    बच्चीधर्मा गांव में कई दिन से हाईटेंशन लाइन जमीन को छू रही थी। खेत स्वामी लक्ष्मी दत्त पंडा व ग्राम प्रधान रुकमणी देवी ने बताया के एक वर्ष पूर्व विधायक व विधुत विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। जबकि एक सप्ताह पूर्व ग्राम प्रधान ने लिखित रूप से विधुत विभाग को सूचना दे दी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।