रामनगर में बगीचे में घुसे हाथी की करंट लगने से मौत, तराई पश्चमी वन प्रभाग का मामला
रामनगर के ग्राम गोजानी में स्थित एक बगीचे में घुस आए हाथी की करंट लग जाने से मौत हो गयी। हाथी की उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है। बताया जाता है शन ...और पढ़ें

रामनगर, जागरण संवाददाता : रामनगर के ग्राम गोजानी में स्थित एक बगीचे में घुस आए हाथी की करंट लग जाने से मौत हो गयी। हाथी की उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है। बताया जाता है शनिवार की रात ग्राम चोरपानी में बिजरानी क्षेत्र के जंगल से हाथी निकल आया। जिसे लोगों ने हो हल्ला कर वहां से भगा दिया। इसके बाद वे गोजानी में कैलास तिवारी के बगीचे में जा घुसा।
बगीचे में चौकीदार नंद किशोर ने जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए अपनी झोपड़ी के बाहर तार डालकर बल्ब जलाया हुआ था। आम के बगीचे में ही गेंहू बोए हैं जिसमें पानी लगा है। हाथी बगीचे में घुसा तो उसने अपनी सूड से बल्ब लगे तार को तोड़ डाला। जमीन में पानी पड़ा होने के कारण उस स्थान पर करंट दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हाथी की चीख सुनकर ग्रामीण भी एकत्र हो गए।
इसकी सूचना कार्बेट के अधिकारियों को दी गयी। मामला तराई पश्चमी वन प्रभाग का होने के कारण कार्बेट और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। फिलहाल अभी हाथी के शव की पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। बिजरानी क्षेत्र के रेंजर राजकुमार ने बताया कि मामला तराई पश्चमी वन प्रभाग का है। पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।