रामनगर में हाथी ने कार पर फिर किया हमला, ठेकेदार ने भाई के साथ जंगल में छिपकर बचाई जान
रामनगर के सल्ट क्षेत्र से आ रही कार पर गुरुवार देर रात हाथी ने हरड़ रोड पर हमला कर दिया। हाथी ने सूंड से कार का शीशा तोड़ डाले।
रामनगर, जेएनएन : रामनगर के सल्ट क्षेत्र से आ रही कार पर गुरुवार देर रात हाथी ने हरड़ रोड पर हमला कर दिया। हाथी ने सूंड से कार का शीशा तोड़ डाले। कार सवार दोनों लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। आधे घंटे तक हाथी सड़क पर खड़े रहने के बाद जंगल की ओर चला गया। तब कहीं जान इन लोगों की जान में जान आई। इस दौरान सड़क पर अन्य वाहन भी खड़े रहे। सड़क के दाेनों ओर से किसी ने आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं दिखाई।
गुरुवार देर शाम को हाथी किया हमला
जिला ऊधमसिंह नगर के खटीमा निवासी भुवन कापड़ी ठेकेदार हैं। उनका अल्मोड़ा जनपद के सल्ट में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। बुधवार को वह अपने भाई मोहन के साथ ट्रक में रेता बजरी लेकर गए थे। गुरुवार देर शाम को कार से रामनगर आते समय चिमताखाल से दो किलोमीटर पहले हरड़ रोड पर एक हाथी अचानक कार के आगे आ गया। उसने कार पर हमला कर दिया। सूंड से कार का शीशा तोड़ डाला। दहशत में कार सवार लोग उतर कर इधर-उधर छिप गए। आधे घंटे के बाद जब हाथी जंगल की ओर गया तो कार की ओर लौटे। कार सवार दोनों लोग कार छोड़कर अन्य वाहन से रामनगर को आए।
रेडियो कॉलर पहनाने के लिए नहीं मिल रहा हाथी
रामनगर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों पर हाथी कई बार हमलावर हाे चुके हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी परेशानी का सबब बने हमलावर हाथियों को रेडियो कॉलर के जरिये निगरानी में रखने की सोच रहे हैं। कॉर्बेट प्रशासन ने हाथी के गले में रेडियो कॉलर पहनाने के लिए उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। हाथी को ट्रेंकुलाइज कर रेडियो कॉलर लगाया जाएगा। इसके जरिए हाथियों की लोकेशन ट्रेश कर यात्रियों को अलर्ट किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।