Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथि‍यों के झुंड ने वन चौकी में जमकर मचाया उत्‍पात, वन कर्मियों ने भागकर बचाई जान

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Apr 2019 11:43 AM (IST)

    हाथियों के झुंड ने वाहनों के बाद अब वन विभाग के चेक पोस्ट पर हमला करना शुरू कर दिया है। वन कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने जब पटाखे फोड़े तब हाथी जंगल को भागे।

    हाथि‍यों के झुंड ने वन चौकी में जमकर मचाया उत्‍पात, वन कर्मियों ने भागकर बचाई जान

    रामनगर, जेएनएन : हाथियों के झुंड ने वाहनों के बाद अब वन विभाग के चेक पोस्ट पर हमला करना शुरू कर दिया है। वन कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने जब पटाखे फोड़े तब हाथी जंगल को भागे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर की सीमा से सटे जनपद अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान में गुरुवार शाम को हाथियों का झुंड कोसी नदी से पानी पीकर सीटीआर के जंगल की ओर जा रहा था। लेकिन ट्रैफिक होने की वजह से वह हाइवे पार नहीं कर पाए। इस बीच रात में उन्होंने अल्मोड़ा वन प्रभाग के चेक पोस्ट पर अपना गुस्सा निकाला। हाथियों को आता देख वनकर्मी वहां से भाग निकले। हाथियों ने चौकी की दीवार तोड़ कर वहां काफी उत्‍पात मचाया। एक घण्टे तक हाथी वहीं खड़े रहे। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पटाखे फोड़े और शोर मचाया। इसके बाद हाथी सीटीआर के जंगल की ओर गए। बताया जा रहा है कि चेक पोस्ट में वनकर्मी खाना बनाने के लिए आटा गूंथ रहे थे। आटे की महक से हाथी उस और पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने चौकी पर हमला किया। मोहान रेंजर ने बताया की हमले की जानकारी ली जा रही है।

    खाना बनाने की तैयारी में थे वनकर्मी 

    वन बीट अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि चेक पोस्ट में चंदन पवार और दर्शन सिंह खाना बनाने कि तैयारी कर रहे थे। तभी 17 हाथियों के झुंड ने लकड़ी का तख्त, रजाई गद्दे फाड़कर सामान तहस नहस कर दिया। सीटीआर की मंदाल रेंज से वनकर्मियों को बुलाया गया। उन्होंने हवाई फायरिंग की व ग्रामीणों ने आतिशबाजी की। एक घण्टे बाद ही हाथी वहां से गए। उन्होंने बताया कि हाथियों से करीब एक लाख रुपये का नुकसान का आंकलन किया गया है।

    यह भी पढ़ें : श्रीनगर एनआइटी मामले को लेकर हाई कोर्ट सख्‍त, सरकार के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश

    यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट ने पूछा, प्रदूषण फैला रहीं फैक्ट्रियों को क्‍याें नहीं बंद किया गया, सरकार से मांगा जवाब