Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: खूब खेलो पानी की होली, उसके बाद कटेगा कनेक्शन; जल संस्थान करेगा कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 15 Mar 2024 02:39 PM (IST)

    Haldwani News वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले जल संस्थान लोगों से बकाया वसूली में जुटा है। इसके लिए जगह-जगह कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। सरकारी व निजी कनेक्शन से अब तक 29 करोड़ रुपये बकाया राशि जल संस्थान ने वसूल लिए हैं। बीते वर्ष जल संस्थान को 34.6 करोड़ रुपये बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया था।

    Hero Image
    Uttarakhand News: खूब खेलो पानी की होली, उसके बाद कटेगा कनेक्शन; जल संस्थान करेगा कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। पेयजल कनेक्शन का बिल जमा नहीं करने वाले होली तक खूब पानी की होली खेल लो... उसके बाद जल संस्थान सीधे पेयजल कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। जल संस्थान को मिले लक्ष्य 38 करोड़ में से अब तक 29 करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले जल संस्थान लोगों से बकाया वसूली में जुटा है। इसके लिए जगह-जगह कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। सरकारी व निजी कनेक्शन से अब तक 29 करोड़ रुपये बकाया राशि जल संस्थान ने वसूल लिए हैं। बीते वर्ष जल संस्थान को 34.6 करोड़ रुपये बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया था।

    100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर जोर

    इसमें से मात्र 90 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा किया गया था। वहीं जल संस्थान इस बार 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए जोर दे रहा है। अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि लोगों को होली तक कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी, लेकिन उसके बाद बकाएदारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बकाएदारों को कई बार बकाया वसूली का नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद भी बिल जमा नहीं हुआ तो इस बार आरसी नहीं, सीधे पेयजल कनेक्शन काटा जाएगा।