Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार माह से विद्युत संविदा कर्मियों को नहीं मिला वेतन, सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 01:12 PM (IST)

    विद्युत संविदा कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। कर्मियों ने एक सप्ताह के भीतर वेतन न दिए जाने पर जून 2021 से सामूहिक अवकाश पर चले जाने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    चार माह से विद्युत संविदा कर्मियों को नहीं मिला वेतन, सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी

    बागेश्वर, जागरण संवाददाता : विद्युत संविदा कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। कर्मियों ने एक सप्ताह के भीतर वेतन न दिए जाने पर जून 2021 से सामूहिक अवकाश पर चले जाने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    विद्युत संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार की अगुवाई में संपन बैठक में विद्युत कर्मियों ने कहा कि दिसंबर 2020 तक तत्कालीन ठेकेदार का टेंडर पूरा हो गया था।उसके बाद जनवरी से अप्रैल तक विभाग ने स्वयं कार्य सुचारु किया।अब उन्हें बताया जा रहा है कि मई से ठेकेदार का टेंडर हो गया है।लेकिन ठेकेदार का अता पता उन्हें मालूम नहीं है।उन्होंने कहा कि उन्हें चार माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।

     

    जिससे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वक्ताओं ने कहा कि गत माह द्यौनाई के लाइनमैन चंदन राम की करंट लगने से मौत हो गई।लेकिन अब तक उन्हें न तो ठेकेदार और न ही विभाग ने किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता नहीं दी।उन्होंने इसे विद्युत कर्मियों का उत्पीड़न व शोषण बताते हुए दिवंगत विद्युत कर्मी के गरीब परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।

     

    विद्युत कर्मी शंकर राम, किशन सिंह, मंगल सिंह, चतुर सिंह, प्रेमबल्लभ, नवीन मिश्रा, अनिल पंत, तारा दत्त शर्मा, प्रकाश खुल्बे आदि विद्युत कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें 31 मई तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे एक जून से कार्य बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे।

     

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner