Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टनकपुर से पीलीभीत तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल सफल, जल्द संचालन शुरू होने की उम्मीद

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 09:19 AM (IST)

    टनकपुर से पीलीभीत तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल सफल रहा। शनिवार की देर शाम रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल मो. लतीफ खान व मंडल प्रबंधक आशुतोष पंत की देखरेख में विभाग की एक्सपर्ट टीम ने ट्रेन का ट्रायल किया।

    Hero Image
    टनकपुर से पीलीभीत तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल सफल, जल्द संचालन शुरू होने की उम्मीद

    टनकपुर, जागरण संवाददता :  टनकपुर से पीलीभीत तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल सफल रहा। शनिवार की देर शाम रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल मो. लतीफ खान व मंडल प्रबंधक आशुतोष पंत की देखरेख में विभाग की एक्सपर्ट टीम ने ट्रेन का ट्रायल किया। ट्रायल सफल रहने के बाद जल्द इस ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद पैदा हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

         

    ट्रेन के ट्रायल के लिए रेल संरक्षा आयुक्त व मंडल प्रबंधक बरेली से डीजल ट्रेन के माध्यम से शाम 6: 30  बजे करीब टनकपुर पहुंचे। टनकपुर से पीलीभीत तक इलेक्ट्रानिक लाइन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद यह ट्रायल किया गया। टीम ने पीलीभीत से टनकपुर तक कई स्थानों पर पुलों, पुलिया, कर्ब, पटरी पथ व रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस ट्रेन में 50 हट्र्ज करंट प्रभावी होगा।  

    रेल संरक्षा आयुक्त ने ट्रेन की गति का भी परीक्षण किया। विद्युतीकरण ट्रेन लाइन बिछाने का कार्य पिछले वर्ष शुरू हुआ था। इसकी लंबाई टनकपुर से पीलीभीत तक 62 किमी है। इसके निर्माण कार्य में 70 करोड़ की धनराशि खर्च हुई है। ट्रायल सफल होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही टनकपुर-पीलीभीत विद्युतीकरण ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए इंजन व बोगियां पूर्व में ही टनकपुर आ चुकी है। 

    संरक्षा आयुक्त ने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रेन 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। सफल परीक्षण के बाद पूरी टीम इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन के साथ सात बजकर आठ मिनट पर टनकपुर रेलवे स्टेशन से पीलीभीत के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला, मुख्य विद्युतीकरण लखनऊ एसके दुबे, जन संपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह, रेलवे अधीक्षक डीएस दरियाल आदि मौजूद रहे। माना जा रहा है कि 30 मार्च से शुरू होने वाले मां पूर्णागिरि मेले से पूर्व ट्रेन का संचालन होता है तो इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सहूलियत मिलेगी।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner