By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:31 AM (IST)
पुलिस व जिला प्रशासन के बाद आम नागरिक तीसरी आंख बनकर प्रत्याशियों व नेताओं पर नजर रखेंगे। शिकायत के लिए एप में क्षेत्र की लोकेशन डालने के साथ ही फोटो या वीडियो अपलोड करने के साथ ही विवरण देना होगा। इसमें आडियो के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करने की सुविधा है। सी-विजिल एप के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सी-विजिल का मतलब सतर्क नागरिक से है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही आदर्श आचार संहिता लगने वाली है। इसको लेकर चुनाव आयोग की ओर से जिलास्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आचार संहिता में नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी या नेताओं के खिलाफ अब आम नागरिक भी चुनाव आयोग में शिकायत कर सकते हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस व जिला प्रशासन के बाद आम नागरिक तीसरी आंख बनकर प्रत्याशियों व नेताओं पर नजर रखेंगे। यह शिकायत आयोग की सी-विजिल एप पर की जा सकती है। इसके जरिए गली-मोहल्लों में प्रत्याशियों के बैनर लगने, प्रचार करने शराब या नोट बंटने की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
इस तरह करनी होगी शिकायत
शिकायत के लिए एप में क्षेत्र की लोकेशन डालने के साथ ही फोटो या वीडियो अपलोड करने के साथ ही विवरण देना होगा। इसमें आडियो के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करने की सुविधा है। सी-विजिल एप के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सी-विजिल का मतलब सतर्क नागरिक से है।
आचार संहिता लगने के बाद एप में आने वाली शिकायतों के लिए छह विधानसभा क्षेत्रों में 54 उड़नदस्तों की टीम तैनात कर दी गई है। यह एक दिन में तीन-तीन शिफ्टों में कार्य करेंगे। एप में शिकायत के समाधान का अलर्ट भी शिकायतकर्ता को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।