31 दिसंबर-न्यू ईयर पर कुमाऊं की आठ ट्रेनें की गई हैं निरस्त, लड़खड़ाएगा कॉर्बेट पार्क-नैनीताल का पर्यटन कारोबार
तराई में भले अभी कोहरे ने दस्तक नहीं दी है लेकिन रेलवे ने पहले ही ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। काठगोदाम से महानगरों को आने-जाने वाली गरीब रथ बाघ एक्सप्रेस संपर्कक्रांति दिसंबर से लेकर फरवरी-मार्च तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त की गई है। वहीं रामनगर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन भी अलग-अलग तिथि में फरवरी तक रद्द की गई है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। मौका थर्टी फर्स्ट और नए वर्ष के जश्न का हो और लोग सरोवर नगरी व जिम कार्बेट पार्क पार्क न आएं, ऐसा संभव नहीं है। इस खास मौके पर नैनीताल व रामनगर क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हो जाता है। पर्यटक दोनों शहरों में जश्न मनाने के लिए आतुर रहते हैं। पलों को यादगार बनाते हैं, लेकिन इस बार थर्टी फर्स्ट व नए साल पर कुमाऊं की आठ ट्रेनें निरस्त हो गई हैं। ऐसे में पर्यटक कारोबार के प्रभावित होने के पूरे आसार हैं, क्योंकि सैकड़ों पर्यटक ट्रेनों से ही रामनगर और काठगोदाम पहुंचते हैं।
तराई में भले अभी कोहरे ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन रेलवे ने पहले ही ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। काठगोदाम से महानगरों को आने-जाने वाली गरीब रथ, बाघ एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति दिसंबर से लेकर फरवरी-मार्च तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त की गई है। वहीं, रामनगर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन भी अलग-अलग तिथि में फरवरी तक रद्द की गई है। टनकपुर व लालकुआं आने वाली भी कई ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं। रेलवे अधिकारियों ने खुद माना है कि ट्रेनों से थर्टी फर्स्ट व नए साल पर सैकड़ों पर्यटक रामनगर व नैनीताल आते हैं। इस बीच ट्रेनें रद होने से जहां पर्यटन पर बुरा असर पड़ेगा, वहीं रेलवे को भी आर्थिक नुकसान होगा। नैनीताल व कार्बेट से सटे रामनगर आने के लिए पर्यटकों ने आनलाइन बुकिंग तक करा दी हैं। ट्रेन नहीं चलने से उन्हें रुपये वापस लौटाए जाएंगे।
हल्द्वानी से अनारक्षित टिकट से जाने वाले यात्री व प्राप्त आय
महीना यात्री
अप्रैल 31793
मई 30212
जून 31846
जुलाई 24673
अगस्त 25661
सितंबर 25163
अक्टूबर 25583
(नोट-यह आंकड़े रेलवे स्टेशन से प्राप्त किए हैं )
इस वर्ष काठगोदाम से ट्रेनों में जाने वाले यात्री व प्राप्त राजस्व
महीना - यात्री
अप्रैल - 38276
मई - 39120
जून- 50903
जुलाई - 30944
अगस्त - 33447
सितंबर - 36256
अक्टूबर- 43864
(नोट- इन यात्रियों ने वींडो से टिकट लिए।)
दिसंबर के तीसरे सप्ताह से टैक्सियां भी पैक
मानूसन से टैक्सी कारोबार प्रभावित चल रहा है। अब वर्ष के अंतिम दिनों में कारोबार को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। काठगोदाम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष किशन पांडे ने बताया कि हल्द्वानी और काठगोदाम में 1700 से अधिक टैक्सियां हैं। इनमें से करीब 1100 टैक्सियां सात से दस दिन के टूर पैकज पर संचालित होती हैं। बताया कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह से पांच जनवरी तक लंबे टूर के लिए बुकिंग आनी प्रारंभ हो गई है। कुमाऊं दर्शन में जाने वाली गाड़ियां लगभग पैक हो गई हैं, जबकि शेष गाड़ियों के लिए दैनिक यात्रा की बुकिंग आ रही हैं। ऐसे में अगर 15 से 20 दिन अच्छा काम होने की संभावना है।
कारोबारियों की बात
ट्रेनों से सैकड़ों पर्यटक जिम कार्बेट नेशनल पार्क आते हैं। थर्टी फर्स्ट व नए साल के मौके पर अधिक भीड़ रहती है। ऐसे मौके पर ट्रेन रद होने से पर्यटक कारोबार पर असर पड़ेगा।- करन तिवारी, पर्यटन कारोबारी, रामनगर
सबसे अधिक सुगम व सुविधाजनक यात्रा का माध्यम ट्रेन है। इस बार नए साल पर रामनगर व काठगोदाम आने वाले कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। निसंदेह ट्रेनें नहीं चलने का असर पर्यटक पर पड़ेगा।-हरिमान सिंह, अध्यक्ष होटल एंड रिजार्ट एसोसिएशन रामनगर
नैनीताल आने वाले अधिकांश पर्यटक ट्रेन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन आते हैं, जहां से टैक्सी से नैनीताल पहुंचते हैं। इस मौके पर ट्रेनें रद होना गलत है। इससे हमारा पर्यटन कारोबारी प्रभावित होगा।- दिग्विजय बिष्ट, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल
कोहरे के कारण ट्रेनें निरस्त की गई हैं। बीच-बीच में जब मौसम साफ रहेगा तो ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेनें को निरस्त यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किया गया है। राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।