Earbuds का लगातार यूज करते हैं तो पढ़ें ये खबर, कहीं जिंदगी भर पछताना न पड़े
हेलो डाक्टर कार्यक्रम में ईएनटी सर्जन डा. कविता लोहनी ने इयरबड्स के लगातार इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इयरबड्स से निकलने वाली तेज आवाज कानों की सुनने की क्षमता को कम कर सकती है और स्थायी रूप से श्रवण शक्ति को भी खत्म कर सकती है। उन्होंने इयरबड्स का कम इस्तेमाल करने को कहा।

कान बजने की समस्या, फंगस भी हो सकता है
इन बातों का दें ध्यान
-
दूसरों के इयरबड्स को कतई अपने कान पर न लगाएं -
खासकर सोने से पहले इयरबड्स का उपयोग करने से बचें -
बेहद जरूरी होने पर ही उपयोग करें, लेकिन आवाज कम रहे -
अभिभावक बच्चों को इयरबड्स का प्रयोग करने से रोकें -
वाहन चलाते और पैदल चलते समय तो उपयोग कतई न करें -
मोबाइल फोन को भी कान से थोड़ा दूरी पर लगाएं
कान को माचिस की तिली व इयरबड्स से न करें साफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।