Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    युवकों को डंपर ने मारी टक्कर, एंबुलेंस के इंतजार में आधा घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे घायल

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 12:50 PM (IST)

    लालकुआं में बरेली रोड पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। घायल युवक लगभग आधे घंटे तक एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के अस्पताल में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, लालकुआं (नैनीताल)। बरेली रोड के तीनपानी क्षेत्र से बहेड़ी में आयोजित विवाह समारोह में जा रहे बाइक सवार युवकों को लालकुआं में तेजी से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद घायल युवक एम्बुलेंस के इंतजार में लगभग आधा घंटा तड़पते रहे। उसके बाद पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा उन्हें डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को भेजा गया।

    गुरुवार की दोपहर लगभग 1:45 बजे तीनपानी बरेली रोड से बाइक में सवार होकर आ रहे पप्पू श्रीवास्तव उम्र लगभग 22 वर्ष एवं शुभम उम्र 25 वर्ष नगर के गुरुद्वारा के सामने पहुंचे ही थे कि तभी उनके पीछे चल रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

    परिणाम स्वरूप दोनों युवक बुरी तरह सड़क में गिर पड़े। एक युवक के पांव की एड़ी के ऊपर से ट्रक का टायर गुजर गया। जिससे वह पूरी तरह लहुलुहान हो गया। इस इस बीच मौका पाकर डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया। और लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। कुछ ट्रांसपोर्टरों ने युवकों के मोबाइल फोन लेकर उनके परिजनों को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। तथा 108 एंबुलेंस को भी फोन किया।

    दोनों युवक सड़क पर आधा घंटे तक तड़पते रहे। इसी बीच मौके पर कोतवाली पुलिस के जवान तरुण मेहता और आनंद पूरी पहुंच गए। करीब आधे घंटे बाद पहुंची 108 एंबुलेंस में दोनों घायलों को डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को रवाना किया।