Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम शुष्‍क होने से तराई में बढ़ा ठंड का प्रकोप, ऊधमसिंह नगर में एक की मौत

    तराई में बढ़ती ठंड अब जानलेवा भी बनने लगी है। दिनेशपुर निवासी अधेड़ रात को सोया और सुबह मृत मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह ठंड से बताई जा रही है।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 31 Dec 2018 11:34 PM (IST)
    मौसम शुष्‍क होने से तराई में बढ़ा ठंड का प्रकोप, ऊधमसिंह नगर में एक की मौत

    ऊधमसिंह नगर, जेएनएन : तराई में बढ़ती ठंड अब जानलेवा भी बनने लगी है। दिनेशपुर निवासी अधेड़ रात को सोया और सुबह मृत मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह ठंड से बताई जा रही है। ठंड ने शुरुआत में ही पिछले 15 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। ऐसे में बुजुर्गों की जान पर बन आई है। शनिवार रात्रि नगर के निकटवर्ती ग्राम उदयनगर निवासी कालीपद महलदार (45) खाना खाने के बाद सो गए। रविवार सुबह उनके न उठने पर जब उन्हें उठाने का प्रयास किया गया तो कोई हलचल नहीं हुई। कालीपद की अचानक हुई मौत से घर में कोहराम मच गया। संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम उपरांत स्वास्थ्य अधिकारी से वार्ता के बाद प्रभारी निरीक्षक केएस रावत ने बताया पोस्टमार्ट रिपोर्ट में अधेड़ की मृत्यु ठंड के कारण होने की बात कही गई है। चिकित्सक का दावा है कि मौत ठंड से हुई है। उनके अनुसार ठंड लगने से नसें सिकुडऩे लगती हैं। इससे रक्त प्रवाह धीमा पड़ जाता है। अल्पतपावस्था की स्थिति बनने के कारण नर्व सिस्टम प्रभावित हो जाता है इससे सांस लेने में दिक्कत होती है। धीरे धीरे अंग काम करना बंद करते जाते है, जिससे व्यक्ति की मौत की आशंका बढ़ जाती है। एसडीएम बाजपुरए विवेक प्रकाश का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत की बात की जा रही है, वह उसके घर में हुई है, उसका ठंड से मृत्यु नहीं माना जा सकता है। यदि खुले स्थान पर किसी की मृत्यु होती तो वह ठंड से मृत्यु की श्रेणी में आता।

    मौसम शुष्क, बारिश के आसार नहीं : उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। कुमाऊं के तराई-भाबर में मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट के साथ ही पर्वतीय इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। लगातार मौसम शुष्क रहने से कोरी ठंड में इजाफा हुआ है। जिससे मैदानी क्षेत्रों में कोहरा तो पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ रहा है। रविवार को कुमाऊं के पर्वतीय व मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। हल्द्वानी-पंतनगर में अधिकतम तापमान 21.0 एवं न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री रिकॉर्र्ड किया गया। जबकि मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 3.5, अल्मोड़ा माइनस 5.0 एवं मुक्तेश्वर में  1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री रहने के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें : थर्टी फर्स्‍ट का जश्‍न मनाने आ सकते हैं यहां, मोह लेंगी खूबसूरत वादियां