Nainital News: चार गांवों के तीन सौ से भी अधिक परिवारों के सूखे हलक, पंपिंग पेयजल योजना से आपूर्ति ठप
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में पेयजल योजना ठप होने से तीन सौ से अधिक परिवार पानी के लिए परेशान हैं। ग्रामीणों को दूर से पानी ढोना पड़ रहा है और शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने जल्द आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है अन्यथा वे आंदोलन करेंगे। जल निगम ने पाइप बहने की वजह बताई है और जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने वाली महत्वाकांक्षी बारगल कफूल्टा पंपिंग पेयजल योजना से दो सप्ताह से भी अधिक समय से आपूर्ति ठप पड़े होने से गांवों में बूंद बूंद पानी को हाहाकार मचा हुआ है।
मजबूरी में गांवों के लोग दूरदराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। करोड़ों रुपये की लागत से बनी योजना शोपीस बन चुकी है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित रामगाढ़ क्षेत्र में शिप्रा नदी से बारगल, कफूल्टा, गरजोली, ज्योग्याडी, जजूला समेत तमाम गांवों के करीब तीन सौ से भी अधिक परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से गांवों के लोग योजना से पानी के लिए तरस रहे हैं।
योजना से आपूर्ति ठप होने से गांव में बूंद बूंद पानी को हाहाकार मचा हुआ है। गांवों के लोग दूर दराज से सिर पर पानी ढोकर घरों तक पहुंचा रहे हैं। स्थानीय प्रेम सिंह रावत, हीरा सिंह, नंदन सिंह, गोधन रावत, पूरन सिंह, शेर सिंह, दान सिंह आदि ग्रामीणों के अनुसार योजना निर्माण में करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि खर्च की गई है बावजूद बूंद बूंद पानी को तरसना पड़ रहा है।
लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एक स्वर में तत्काल योजना से पेयजल आपूर्ति सुचारु करवाए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जल्द आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो गांव के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। जल निगम रामनगर की अधिशासी अभियंता पल्लवी चौधरी के अनुसार नदी का बहाव तेज होने से योजना के पाइप बहने व अन्य नुकसान पहुंचा है। प्रयास किया जा रहा है की जल्द आपूर्ति सुचारु की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।