रामनगर में 22 लाख व कार लेकर भागने वाला ड्राइवर है शातिर बदमाश, यूपी में दर्ज है दो हत्याओं का मुकदमा
रामनगर में बीते दिनों हल्द्वानी के व्यवसायी के 22 लाख रुपये व कार लेकर फरार हुआ चालक एक शातिर अपराधी है। व्यवसायी का परिवार अनजाने में इस शातिर को पनाह दिए हुए था।
रामनगर, जेएनएन : रामनगर में बीते दिनों हल्द्वानी के व्यवसायी के 22 लाख रुपये व कार लेकर फरार हुआ चालक एक शातिर अपराधी है। व्यवसायी का परिवार अनजाने में इस शातिर को पनाह दिए हुए था। उस पर हत्या के प्रयास के दो मुकदमे दर्ज हैं। जांच में इन बातों का खुलासा होने के बाद पुलिस सरगर्मी से आरोपित की तलाश में जुट गई है।
जमीन की रजिस्ट्री के दौरान 22 लाख व कार लेकर भाग निकला था
भोटिया पड़ाव हल्द्वानी निवासी शोभित बंसल ने रामनगर मेें जमीन खरीदी थी। एक फरवरी को तहसील में जमीन की रजिस्ट्री के लिए पहुंचे थेे। उनके साथ चालक आगरा निवासी संतोष भी था। रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील में गए तो इसी बीच बाहर खड़ा चालक रजिस्ट्री और जमीन के मालिक को देने के लिए लाई रकम 22 लाख रुपये और कार समेत भाग निकला। पुलिस ने संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
फिरोजाबाद में हत्या के दो मुकदमें दर्ज
रामनगर की पुलिस उसकी तलाश को आगरा समेत अनेक जगह पर टीम भेजी गई। जांच में पता चला कि संतोष सिंह पर उप्र. के फिरोजाबाद में हत्या के प्रयास के दो मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपित पर हत्या के प्रयास के दो मुकदमे दर्ज होने की बात पता चली है। दूसरी ओर, व्यापारी ने आरोपित का सत्यापन भी नहीं कराया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।