Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड : बीबी की महिला डॉक्टर से नोकझोंक, आईएएस पति ने किया ट्रांसफर, डॉक्‍टर नेे उठाया ये कदम

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 09:39 AM (IST)

    स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे (IAS Pankaj Pandey) की पत्नी का उपचार करने पहुंची देहरादून मेडिकल कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. निधि उनियाल (Dr Nidhi Uniyal) का गुरुवार को उनसे विवाद हो गया। जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने डॉ निधि का अल्मोड़ा तबाबदला कर दिया।

    Hero Image
    सुर्खियों में आई डा निधि उनियाल के संबद्ध का आदेश पहुंचा अल्मोड़ा

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज पांडे (IAS Pankaj Pandey) की पत्नी से विवाद के बाद सुर्खियों में आई देहरादून मेडिकल कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. निधि उनियाल (Dr Nidhi Uniyal) के संबद्ध का आदेश सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान व शोध संस्थान,अल्मोड़ा पहुंच गया है। हालांकि डाक्टर ने इससे पूर्व ही पद से त्यागपत्र दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचार के लिए भेजा गया घर

    बीते गुरुवार को दून मेडिकल कालेज की वरिष्ठ फिजिशियन और एसोसिएट प्रो. निधि उनियाल ओपीडी में मरीजों का उपचार कर रही थी। कालेज प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज पांडे की पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उनके घर जाने के निर्देश दिए। ओपीडी छोड़ कर पहले उन्होंने जाने से इनकार किया। लेकिन दबाव में बाद में वह दो अन्य कर्मिको के साथ उनके घर चले गए।

    घर पर हो गया विवाद

    स्वास्थ्य सचिव की पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बीपी मशीन वाहन में ही छूट गई। जिसे लेने एक कर्मी को वाहन में भेजा।आरोप है की इस बीच सचिव की पत्नी ने डाक्टर से अभद्र व्यवहार किया। कालेज पहुंचने पर कालेज प्रशासन ने उनसे माफी मांगने को कहा लेकिन वह नहीं मांगी। वह दून मेडिकल कॉलेज लौट आई।

    स्वास्थ्य सचिव ने तत्काल किया ट्रांसफर

    इधर विवाद के बीच स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने उन्हें तत्काल उन्हें सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान व शोध संस्थान अल्मोड़ा जॉइन करने के आदेश जारी कर दिए। उधर विवाद के बाद डाक्टर निधि उनियाल ने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में संबद्ध किये जाने के आदेश पहुँच गए हैं। घटना के बाद चिकित्सकों में रोष व्याप्त है।

    प्राचार्य ने कही ये बात

    सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान व शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में डॉ निधि उनियाल के संबद्ध से संबंधित आदेश पहुंच गए हैं। मुझे भी लिखित आदेश मिल गए है। फिलहाल चिकित्सक ने नियुक्ति नहीं ली है।