Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिजिकल एक्टिविटी की कमी से डायबिटीज और हृदय रोग के शिकार हो रहे हैं कुत्ते NAINITAL NEWS

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jul 2019 04:17 PM (IST)

    पशु चिकित्सालय हल्द्वानी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीसी जोशी ने कुत्‍त्‍ो पालने वालों को बाहर की सैर जरूर कराने की सलाह दी।

    फिजिकल एक्टिविटी की कमी से डायबिटीज और हृदय रोग के शिकार हो रहे हैं कुत्ते NAINITAL NEWS

    हल्द्वानी, जेएनएन : शहरी क्षेत्र में कुत्ता पालना सिर्फ स्टेटस सिंबल ही नहीं, बल्कि यह जानवरों के प्रति आपके प्रेम को भी दर्शाता है। सुरक्षा के लिहाज से घरों में पाले जाने वाले जानवरों में कुत्ता सबसे पहले नंबर पर आता है। इसके अलावा बिल्ली भी पालतू की श्रेणी में है। पशु चिकित्सकों के अनुसार पालतू जानवरों को भी देखभाल की उतनी ही जरूरत पड़ती है, जितनी की एक आम इंसान को। आमतौर पर डॉग पालने के शौकीन लोग उनका टीकाकरण करवाने में लापरवाही करते हैं। जिस कारण उन्हें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुधवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में राजकीय पशु चिकित्सालय हल्द्वानी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीसी जोशी ने डॉग पालने वाले लोगों के सवालों के जवाब दिए। साथ ही कुत्‍तों के सही डाइट चार्ट और पालन-पोषण के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि जो भी लोग घर में कुत्ता पालते हैं, वह उसे सुबह-शाम बाहर की सैर जरूर करवाएं। घूमने की कमी से कुत्ते भी डायबिटीज व हृदय की बीमारी के शिकार हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह माह बाद ही लें पिल्ला

    डॉग पालने के शौकीन हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि जब भी पपी (पिल्ला) खरीदें उसकी उम्र छह से सात सप्ताह की हो। घर पर ही अगर पिल्ला है तो छह माह तक नियमित उसे उसकी मां के पास रहने दें। इससे पहले पिल्ले को नहीं लेना चाहिए। 45 दिन की उम्र में पिल्ले का टीकाकरण अवश्य शुरू करवाएं। 

    वेजिटेबल फूड पसंद करते हैं डॉग

    आमतौर पर यह माना जाता है कि डॉग मांसाहारी होते हैं, लेकिन घर में पाले जाने वाले डॉग जितना पसंद नॉनवेज करते है उतने ही शौक से वेजिटेबल भी खाते हैं। जरूरी हो तो सप्ताह में एक दिन ही डॉग को मांसाहार दें। बाजार में तमाम तरह के डॉग फूड उपलब्ध हैं। गाजर, लौकी खाना भी डॉग पसंद करते हैं। दो माह के पपी को उनके बॉडी वेट का 15 प्रतिशत आहार देना चाहिए। जिसमें एक समय में केवल 300 ग्राम तक आहार दें। वजन बढऩे पर केवल दस प्रतिशत आहार की जरूरत होती है। प्रारंभ में चार माह की उम्र तक दिन में चार से छह बार आहार दें। 

    डॉग का टीकाकरण है जरूरी

    डॉग का सही समय पर टीकाकरण जरूर करवाएं। चिकित्सक की सलाह पर कृमिनाशक दवा दें। सप्ताह में एक बार कुत्ते को जरूर नहलाएं। बरसात के मौसम में आमतौर पर कुत्ते की स्किन में परजीवी हो जाते हैं। जिसमें बाहरी परजीवी नाशक दवा का उपयोग करें। कुत्ते की उम्र 84 दिन की होने पर रैबीज का प्रथम टीकाकरण जरूर करवाएं। उसके बाद एंटी रैबीज का नियमित टीकाकरण करवाएं। यदि घर पर पाला जाने वाला पालतू कुत्ता बाहरी कुत्तों के संपर्क में आता है तो उसे किसी तरह की बीमारी का खतरा नहीं रहेगा।

    बिल्ली को चाहिए एनीमल प्रोटीन

    बिल्ली को आहार में एनीमल प्रोटीन की अधिक आवश्यकता होती है। इसलिए पालतू बिल्लियों के लिए एनीमल प्रोटीन को उनके डाइट चार्ट में शामिल जरूर करें। एनीमल प्रोटीन से बिल्ली का पाचन तंत्र सही ढंग से काम करता है।