Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली दौरे के न निकालें सियासी मायने, भाजपा का हर नेता करता है व्यक्तिगत मुलाकात

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 10:27 PM (IST)

    केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट (Union Defense Minister Ajay Bhatt) ने गुरुवार को काशीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने गुरुवार को काशीपुर में थे।

    जागरण संवाददाता, काशीपुर । Ajay Bhatt in Kashipurकेंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहा कि यूकेएसएससी भर्ती परीक्षा के दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा। इसकी बारिकियों से जांच चल रही है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के मामले पर उन्होंने कहा कि इसे सियासी चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है। भाजपा का हर नेता व्यक्तिगत मुलाकात करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामरिक, आर्थिक रूप से मजबूत हुआ भारत

    गुरुवार की रात मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी गेस्ट में पत्रकार वार्ता में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है। उन्होंने देश को सामरिक, आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है। आज पूरा विश्व भारत की तरफ अपेक्षा की नजरों से देख रहा है।

    आत्मनिर्भर देश बन रहा भारत

    भट्ट ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर देश बनने की तरफ बढ चुका है। आईएनएस विक्रांत इसका ताजा उदाहरण है। आज देश के लिए गौरव की बता है। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन किया गया। पीएम की बढ़ती लोकप्रियता से पूरी तरफ विपक्ष पूरी तरह से हताश हो चुका है। जिसके चलते वह प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत हमले से भी नहीं चूक रहे हैं। विपक्ष नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा दे रही है। उनकी भाषा शैली दिन प्रतिदिन नीचे गिरती जा रही है।

    मुरादाबाद से रामनगर तक फोरलेन हाईवे

    भट्ट ने कहा कि काशीपुर को लेकर उन्होंने कहा कि मुरादाबाद से रामनगर तक फोरलेन हाईवे तीन हजार करोड़ से बनाया जा रही है। इसमें बड़ी बात यह है कि काशीपुर को ध्यान में रखते हुए एक आठ सौ करोड़ का बाईपास भी पास किया गया है। काशीपुर में बनने वाले एरोमा पार्क के लिए डीएम को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कर दिया गया है। जिससे यह प्रोजेक्ट शीघ्र ही मूल रूप ले सके।

    अगला सत्र नए संसद भवन में

    अजय भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी योजना सेंट्रल विस्टा के तहत बनने वाले नए संसद भवन का कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद है अगला सत्र नए संसद भवन में किया जाएगा।