Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके मुताबिक नहीं है आरक्षण तो किसी भी ब्लॉक से लड़ सकते हैं जिला पंचायत का चुनाव

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 12:05 PM (IST)

    अगर आपके क्षेत्र में जिला पंचायत और बीडीसी सदस्य की सीट का आरक्षण आपके मुताबिक नहीं है तो आप दूसरी जगह से चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं।

    आपके मुताबिक नहीं है आरक्षण तो किसी भी ब्लॉक से लड़ सकते हैं जिला पंचायत का चुनाव

    हल्द्वानी, जेएनएन : अगर आपके क्षेत्र में जिला पंचायत और बीडीसी सदस्य की सीट का आरक्षण आपके मुताबिक नहीं है तो आप दूसरी जगह से चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं। जिला पंचायत सदस्य पद पर आपकी उम्मीदवारी जनपद के किसी भी ब्लॉक से हो सकती है। वहीं, बीडीसी सदस्य पद पर प्रत्याशी को उसके ब्लॉक में कहीं से भी लडऩे की छूट होगी। केवल आरक्षण मानकों का ध्यान रखना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां तेज हो चुकी है। मंगलवार को हल्द्वानी ब्लॉक में सौ से उपर नामांकन फार्म बिक गए हैं। जिला पंचस्थनीय अधिकारी विक्रम सिंह कार्की के मुताबिक ग्राम प्रधान पद पर सिर्फ अपनी ग्राम पंचायत से नामांकन किया जा सकता है। जबकि जिला पंचायत सदस्य पद पर उम्मीदवार जनपद के आठ में से किसी भी ब्लॉक से पर्चा दाखिल कर सकते हैं। बस स्थानीय वोटर को प्रस्तावक बनाना होगा। यही नियम क्षेत्र पंचायत की सीट पर लागू होगा। 

    निगम के भाजपा नेता की पत्नी जिला पंचायत की तैयारी कर रही 

    नगर निगम क्षेत्र में शामिल एक भाजपा नेता अपनी पत्नी को गांव की राजनीति में लाना चाहते हैं। ब्लॉक सूत्रों के मुताबिक महिला का नाम ग्रामीण मतदाता सूची में शामिल है। अब उसकी जांच की जा रही है। भाजपा नेता पत्नी को जिला पंचायत की सामान्य सीट पर लड़ाना चाहते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner