आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता के सामने एकमात्र विकल्प : मोहनिया
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आप इस चुनाव में जनता के सामने राष्ट्रीय दलों के विकल्प के रूप में खड़ी है। दिल्ली इसका उदाहरण है कि पार्टी जो घोषणा करती है उसे पूरा करती है।

संवाद सहयोगी, चम्पावत : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आप इस चुनाव में जनता के सामने राष्ट्रीय दलों के विकल्प के रूप में खड़ी है। दिल्ली इसका उदाहरण है कि पार्टी जो घोषणा करती है उसे पूरा करती है। पार्टी ने प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विकास की प्लानिंग की है।
रविवार को मोटर स्टेशन चम्पावत में जनसभा को संबोधित करते हुए मोहनिया ने कहा कि मतदाताओं को भी ईमानदारी से वोट देना होगा। यहां की जनता ने कांग्रेस और भाजपा दोनों की सरकारें देख ली हैं। दोनों ने जनता का छला है। चम्पावत जिले में ही समस्याएं जस की तस हैं। सभा में जिला प्रभारी मदन महर ने कहा कि स्थानीयविधायक ने पांच साल में जनता की अनदेखी करते हुए अधिकतर समय क्षेत्र से बाहर बिताया। संचालन संजीव गड़कोटी ने किया।
इस दौरान हयात सिंह अधिकारी, नारायण सिंह गैड़ा, गोविंद धौनी, रवि चतुर्वेदी, पुष्कर सिंह महर आदि मौजूद रहे। बाद में बनबसा में पाटनी तिराहे से नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए रोड शो निकाला गया। मोहनिया ने टनकपुर रोडवेज बस अड्डे के पास पार्टी कार्यालय का शुभारंभ भी किया।
भाजपा-कांग्रेस वाले अभी आ जाएं बाद में मौका नहीं
आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रेसवार्ता में उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि मैदान और पहाड़ सभी जगह आम आदमी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बोले, भाजपा और कांग्रेस के कुछ बड़े नेता टिकट न मिलने की स्थिति में आप में शामिल होने की सोच रहे हैं। अन्य दलों के जो नेता आप में शामिल होने चाहते हैं वह अभी आ जाएं। टिकट वितरण के बाद ऐसे नेताओं को पार्टी में शामिल करने पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आप ने उत्तराखंड में 33 प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।