उत्तराखंड के चार मॉडल कॉलेजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, केंद्र की मदद से मिलेगी सवा करोड़ की धनराशि
प्रधानमंत्री ने मॉडल कॉलेजों के माध्यम से रिसर्च इनोवेशन स्टार्टअप आदि की संभावना व्यक्त की थी। छात्रों को आधुनिक तरीकों से अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है। इसके लिए भाषा विभाग उत्तराखंड ने उच्च शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा था।

मनीस पांडेय, हल्द्वानी। उत्तराखंड के चार मॉडल महाविद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है। इसके लिए केंद्र सरकार की सहायता से भाषा विभाग एक करोड़ 30 लाख 80 हजार की धनराशि उपलब्ध कराएगा।
मॉडल कॉलेजों का उद्घाटन करीब ढाई वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से किया था। जिसमें प्रधानमंत्री ने मॉडल कॉलेजों के माध्यम से रिसर्च इनोवेशन, स्टार्टअप आदि की संभावना व्यक्त की थी। छात्रों को आधुनिक तरीकों से अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है। इसके लिए भाषा विभाग उत्तराखंड ने उच्च शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा था। निदेशालय के सहायक निदेशक डा. एनएस बनकोटी ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है।
इन कॉलेजों को मिलेगी मदद
1. मॉडल महाविद्यालय किच्छा, ऊधमसिंह नगर
2. राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय पैठाणी, पौड़ी
3. राजकीय महाविद्यालय, मीठीबेरी, हरिद्वार
4. राजकीय महाविद्यालय देवीधुरा, चम्पावत
32 लाख से संसाधन खरीद
डिजिटल लाइब्रेरी के लिए सभी मॉडल कॉलेजों को धन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें प्रत्येक कॉलेज के लिए 32 लाख 70 हजार की धनराशि प्रस्तावित है। जिससे मासिक पत्र पत्रिकाएं, पुस्तकें, कंप्यूटर, प्रिंटर, सॉफ्टवेयर आदि की खरीद होनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।