Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन के लिए उत्‍तराखंड पहुंचे बाबा बागेश्‍वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सिर पर पहनी पहाड़ की शान

    Updated: Thu, 22 May 2025 01:26 PM (IST)

    रामनगर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का तीन दिवसीय ऊर्जा संचय समागम आयोजित किया जा रहा है। रिसॉर्ट पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में लगभग चार सौ श्रद्धालु भाग ले रहे हैं जिसमे योग ध्यान और हनुमान चालीसा पाठ जैसे कार्यक्रम होंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    रामनगर पहुंचे पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हुआ स्वागत। जागरण

    जासं, रामनगर।  बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार देर शाम सुरक्षा के बीच तीन दिवसीय कार्यक्रम केे तहत रामनगर के अनंतम रिसोर्ट पहुंचे हैं। रिसोर्ट पहुंचने पर उन पर फूल बरसाकर श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कार से उतरकर हाथ हिलाकर मौजूद लोगों व श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री 24 मई तक रिसोर्ट में ही ऊर्जा संचय समागम कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच रहेंगे। तीन दिवसीय ऊर्जा संचय समागम कार्यक्रम में बाहरी राज्यों के अलग-अलग जगह के करीब चार सौ श्रद्धालु लोग पंजीकरण कराकर पहुंचे हैं। उनका पंजीकरण पूर्व में ही हो गया था। आयोजन को अब तक गोपनीय रखा गया था।

    सूत्र बताते हैं कि रामनगर के स्थानीय कोई भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं है। गुरुवार सुबह पांच बजे धीरेंद्र शास्त्री रिसोर्ट के भीतर हाल में ही दरबार लगाएंगे। योग व ध्यान कार्यक्रम भी होंगे। उनकी सुरक्षा कड़ी की गई है। रात में यजमानों की बैठक भी होगी। श्रद्धालुओं के जो पंजीकरण किए हैं, उनकी जांच भी की जाएगी।

    गुरुवार को सुबह पांच बजे से रात साढ़े आठ बजे तक योग, आसन, योगासन एवं चिंतन, मनन, हनुमान चालीसा पाठ आदि कार्यक्रम चलेंगे। दरबार में अर्जी भी लगाई जाएगी। आयोजन में बाहरी किसी भी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है।