प्रतिबिंब पोर्टल में दर्ज होगा अपराधियों का ब्यौरा, क्राइम रोकने में पुलिस को मिलेगी मदद
प्रतिबिंब पोर्टल में अब सभी अपराधियों का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। जिससे पुलिस को सामान्य व गंभीर दोनों तरह के अपराध के बारे में पता करने में आसानी होगी। जबकि अभी तक सिर्फ छटे हुए अपराधियों के बारे में ही प्रतिबिंब में ब्यौरा दर्ज किया जा रहा था।

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : प्रतिबिंब पोर्टल में अब सभी अपराधियों का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। जिससे पुलिस को सामान्य व गंभीर दोनों तरह के अपराध के बारे में पता करने में आसानी होगी। जबकि अभी तक सिर्फ छटे हुए अपराधियों के बारे में ही प्रतिबिंब में ब्यौरा दर्ज किया जा रहा था।
पुलिस विभाग का प्रतिबिंब पोर्टल बीते 2017 से ही गंभीर किस्म के अपराधियों के रिकार्ड नोट कर रहा है। जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीसीटीएनएस के माध्यम से अपराधियों के बारे में सभी आवश्यक जानकारी नोट की जा रही थी। जिसमें अभी तक हत्या, अपहरण, दुष्कर्म आदि के मामलों में ही अपराधियों का रिकार्ड नोट किया जा रहा था। जबकि पुलिस विभाग में देखने को यह मिल रहा है कि सामान्य रूप से चोरी व अन्य अपराध कारित करने वाले लोग गंभीर किस्म के अपराध में भी शामिल हो रहे हैं।
इनका रिकार्ड नहीं रखने के कारण पुलिस को इन्हें पकडऩे में परेशानी हो रही है। जिसके चलते अब प्रतिबिंब पोर्टल पर सामान्य अपराध कारित करने वालों के बारे में भी जानकारी रखी जाएगी। हल्द्वानी के डीएसपी शांतनु परासर ने बताया कि प्रतिबिंब में शत प्रतिशत लोगों का रिकार्ड रखा जाएगा। जबकि अभी तक लगभत 30 फीसद अपराधी ही प्रतिबिंब पोर्टल में दर्ज किए जा सके हैं।
एक क्लिक में खुलेगा ब्यौरा
प्रतिबिंब पोर्टल में सभी अपराधियों का ब्यौरा शामिल होने के बाद मात्र एक क्लिक में उनके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी। जिसमें अपराधियों पर दर्ज किए गए सभी मुकदमे, गिरफ्तारी, फोटो पता, अंगुलियों की छाप, रेटिना आदि के बारे में जानकारी रहती है। ऐसे में किसी भी पूर्व अपराधी पर शक होने की स्थिति में पोर्टल के माध्यम से जानकारी जुटाई जा सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।