Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehli Election: 22 लाख फॉलोअर्स वाले ओझा उत्तराखंड के रविंद्र से हारे, दिलचस्प था सिसौदिया से पिछला मुकाबला

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 12:24 PM (IST)

    Dehli Election Result दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा चुनाव में भाजपा के रविंद्र नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 28 हजार मतों से हराया। रविंद्र नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रविंद्र नेगी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी। इस बार सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ा और हार गए।

    Hero Image
    Dehli Election Result: :जैंती के रविंद्र ने 22 लाख फालोअर्स वाले ओझ़ा को 28 हजार से हराया। सोशल मीडिया

    गोविंद बिष्ट, हल्द्वानी। Dehli Election Result: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा के चुनाव परिणाम पर हल्द्वानी से लेकर अल्मोड़ा के जैती तक के लोगों की नजरें थी। इंस्टाग्राम पर 22 लाख फालोअर्स वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और चर्चित चेहरे अवध ओझा को 28 हजार मतों के अंतर से मात देने वाले भाजपा के रविंद्र नेगी (रवि नेगी) का जुड़ाव इन दोनों जगहों से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतगणना के दौरान एक बार भी नहीं चूके रविंद्र

    दिल्ली विधानसभा के पिछले चुनाव में तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के पसीने छुड़ाने वाले रविंद्र शनिवार को मतगणना के दौरान एक बार भी नहीं चूके।  पटपड़गंज विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र नेगी मूल रूप से ग्राम सीमदाड़मी पट्टी जैती सालम जिला अल्मोड़ा निवासी हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्‍ली चुनाव खत्‍म होते ही उत्‍तराखंड के पर्यटन में आया उछाल, वीकेंड पर नैनीताल में सैलानियों की खासी भीड़

    पहाड़ और हल्द्वानी से रविंद्र का रिश्ता रहा बरकरार

    हल्द्वानी के देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी बड़े भाई कंस्ट्रक्शन कारोबारी हरीश नेगी के अनुसार दिल्ली की राजनीति करने के बावजूद रविंद्र का पहाड़ और हल्द्वानी से रिश्ता बरकरार रहा।

    मौजूदा समय में विनोद नगर क्षेत्र से पार्षद भी हैं रविंद्र

    मुखानी मंडल उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि पटपड़गंज विधानसभा में प्रवास के दौरान ही साफ हो गया था कि रविंद्र नेगी की बड़े अंतर से विजय होगी। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार रविंद्र नेगी को 74060 और आप के अवध ओझा को 45988 मत मिले। रविंद्र मौजूदा समय में विनोद नगर क्षेत्र से पार्षद भी हैं।

    चुनौती के बाद सिसौदिया ने बदली सीट

    दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में आप 70 में से 62 सीटों पर झंडा गाड़ा था। उस दौरान डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज में रविंद्र ने खासा टक्कर दी थी। वहीं, इस चुनाव में सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा से पर्चा भरा था। जबकि पटपड़गंज से चर्चित शिक्षक अवध ओझा को मैदान में उतारा। हालांकि, मनीष व ओझा दोनों हार गए।

    यह भी पढ़ें- Delhi Elections Result: भाजपा के क्‍लीन स्‍वीप से खुशी से फूल नहीं समा रहे उत्‍तराखंड सीएम धामी, पढ़ें क्या बोले?

    प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी हैं दिल्ली विस चुनाव के नतीजे : धामी

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में शनिवार शाम को देहरादून में प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी की जीत बताया। साथ ही कहा कि अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार डबल गति से विकास करेगी।

    उन्होंने पार्टीजनों को जलेबी खिलाकर इस जीत की शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 27 साल बाद दिल्ली से गैरभाजपा सरकारों की विदाई हुई है। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की उस गारंटी की जीत है, जो विकास की गारंटी के पूरा होने की गारंटी देती है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं, उन्हें वह पूरा करेगी।

    सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली में झूठ, फरेब व भ्रष्टाचार का शासन था, जिस कारण वहां अनेक घोटाले हुए। जनता ने इसके खिलाफ मत दिया। उन्होंने डबल इंजन का जिक्र करते हुए कहा कि जहां-जहां भी डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। यही कारण है कि राज्यों में एक के बाद एक भाजपा की डबल इंजन सरकारों को चुना जा रहा है। उन्होंने दिल्ली की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएं दी।