Dehli Election: 22 लाख फॉलोअर्स वाले ओझा उत्तराखंड के रविंद्र से हारे, दिलचस्प था सिसौदिया से पिछला मुकाबला
Dehli Election Result दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा चुनाव में भाजपा के रविंद्र नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 28 हजार मतों से हराया। रविंद्र नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रविंद्र नेगी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी। इस बार सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ा और हार गए।

गोविंद बिष्ट, हल्द्वानी। Dehli Election Result: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा के चुनाव परिणाम पर हल्द्वानी से लेकर अल्मोड़ा के जैती तक के लोगों की नजरें थी। इंस्टाग्राम पर 22 लाख फालोअर्स वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और चर्चित चेहरे अवध ओझा को 28 हजार मतों के अंतर से मात देने वाले भाजपा के रविंद्र नेगी (रवि नेगी) का जुड़ाव इन दोनों जगहों से है।
मतगणना के दौरान एक बार भी नहीं चूके रविंद्र
दिल्ली विधानसभा के पिछले चुनाव में तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के पसीने छुड़ाने वाले रविंद्र शनिवार को मतगणना के दौरान एक बार भी नहीं चूके।
पहाड़ और हल्द्वानी से रविंद्र का रिश्ता रहा बरकरार
(1).jpg)
मौजूदा समय में विनोद नगर क्षेत्र से पार्षद भी हैं रविंद्र
चुनौती के बाद सिसौदिया ने बदली सीट
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी हैं दिल्ली विस चुनाव के नतीजे : धामी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में शनिवार शाम को देहरादून में प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी की जीत बताया। साथ ही कहा कि अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार डबल गति से विकास करेगी।
उन्होंने पार्टीजनों को जलेबी खिलाकर इस जीत की शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 27 साल बाद दिल्ली से गैरभाजपा सरकारों की विदाई हुई है। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की उस गारंटी की जीत है, जो विकास की गारंटी के पूरा होने की गारंटी देती है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं, उन्हें वह पूरा करेगी।
सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली में झूठ, फरेब व भ्रष्टाचार का शासन था, जिस कारण वहां अनेक घोटाले हुए। जनता ने इसके खिलाफ मत दिया। उन्होंने डबल इंजन का जिक्र करते हुए कहा कि जहां-जहां भी डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। यही कारण है कि राज्यों में एक के बाद एक भाजपा की डबल इंजन सरकारों को चुना जा रहा है। उन्होंने दिल्ली की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएं दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।