Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप, हिंदूवादी संगठन में रोष

    By trilok rawatEdited By: Skand Shukla
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 10:54 AM (IST)

    सांवल्दे गांव में महिला की जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपित पर उसका धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है। पीडि़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    रामनगर में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप, हिंदूवादी संगठन में रोष

    रामनगर, जागरण संवाददाता : सांवल्दे गांव में महिला की जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपित पर उसका धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है। पीडि़ता महिला ने पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को विधायक पुत्र जगमोहन बिष्ट व के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कोतवाल अरुण सैनी को बताया कि सांवल्दे की महिला की जमीन व स्कूटी पर दूसरे धर्म के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर आरोपित ने उस पर व उसके परिवार पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया।

    पिछले माह 16 सितंबर को तहरीर भी कोतवाली में दी गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा ऐसे गंभीर मामले में कार्रवाई तक नहीं की गई है। विहिप बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष सूरज चोधरी ने दो दिन के भीतर जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

    कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि आरोपों की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि महिला व आरोपित के बीच लेनदेन का मामला है। जांच की जाएगी।