Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    साइबर ठग ने महिला के खाते से उड़ाए चार लाख, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Dec 2019 06:28 PM (IST)

    साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर महिला के खाते से चार लाख बीस हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है।

    साइबर ठग ने महिला के खाते से उड़ाए चार लाख, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज nainital news

    काशीपुर, जेएनएन : साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर महिला के खाते से चार लाख बीस हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश वपर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉल कर साइबर ठगों ने दिया घटना को अंजाम

    काशीपुर के कटोराताल क्षेत्र निवासी गौसिया पुत्री अकरम सिद्दीकी ने डाक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंसह नगर बरिंदर जीत सिंह के कार्यालय में भेजे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका खाता रामनगर रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने स्थित कॉरपोरेशन बैंक की काशीपुर शाखा में है। उनके नंबर पर 15 सितंबर को पश्चिम बंगाल के कई नंबरों से कॉल आई और उन्होंने उसी दिन दोपहर 12 बजे उसके खाते से धोखे से चार लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए।

    कोतवाली पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

    घटना के बाद पीडि़ता कोतवाली आई थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीडि़ता ने डॉक द्वारा प्रार्थना पत्र एसएसपी कार्यालय रुद्रपुर भेजा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को महिला की तहरीर पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने महिला से ठगी करने के अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़़ी व आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार जोशी ने बताया कि आरोपितों का पता लगाया जा रहा है। पता लगते ही उनकी तलाश में पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए रवाना की जाएगी।

    यह भी पढ़ें : हल्द्वानी की तीन फर्मों में पकड़ा 150 करोड़ का फर्जीवाड़ा

    यह भी पढ़ें : ऊधमसिंहनगर के शैक्षिक संस्थानों में भी हड़पी गई लाखों की छात्रवृत्ति !