Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की असम में मौत, जवानों की टुकड़ी घर लेकर पहुंची पार्थिव शरीर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Apr 2019 10:25 AM (IST)

    जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा में रहने वाले सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की असम में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे सीआरपीएफ की टुकड़ी इनका शव लेकर घर पहुँची है।

    सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की असम में मौत, जवानों की टुकड़ी घर लेकर पहुंची पार्थिव शरीर

    हल्द्वानी, जेएनएन : जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा में रहने वाले सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की असम में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे सीआरपीएफ की टुकड़ी इनका शव लेकर घर पहुँची है। नौ बजे घर से शव यात्रा रानीबाग के लिए रवाना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमुवाढुंगा में अंबेडकर पार्क के पास रहने वाले त्रिलोक राम(50) 1990 में सिपाही के पद पर सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। इसके बाद वह लगातार परीक्षा पास करते गए और सहायक कमांडेंट तक पहुँच गए। वर्तमान में वह ग्रुप सेंटर सिलचर असम में तैनात थे। कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। तीन दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई। आज सुबह उनका शव घर पहुँचा है। सीआरपीएफ अफसरों के मुताबिक रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अफसर के शव की अंत्येष्टि की जाएगी। त्रिलोक राम चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बड़ा बेटा अभिषेक सेंट पॉल स्कूल में 12वी और बेटी केंद्रीय विद्यालय में 10वी में पढ़ती है। त्रिलोक का शव पहुँचते ही पत्नी कविता देवी समेत परिवार वाले  रो रोकर के बेहाल थे। पूरे इलाके में मातम छाया हुआ था।

    यह भी पढ़ें : उत्तराखंड व उप्र के लिए बहुपयोगी जमरानी बांध योजना 44 साल बाद भी नहीं उतरी धरातल पर

    यह भी पढ़ें : प्रमोशन में एससी-एसटी कोटे के आरक्षण पर रोक संबंधी सरकार की अधिसूचना पर निरस्‍त