Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैडम आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करना है.. कहते हुए आई कॉल, ठग ने 1.47 लाख उड़ाए

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:50 PM (IST)

    काठगोदाम में एक युवती क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गई। बैंक कर्मी बनकर ठग ने उससे कस्टमर आईडी बैंक अकाउंट की जानकारी और ओटीपी लेकर 1.47 लाख रुपये उड़ा लिए। युवती ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    काठगोदाम में रहने वाली युवती को साइबर ठग ने बैंक कर्मी बनकर ठगा. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को और जागरूक होने की जरूरत है। ध्यान रखना होगा कि कोई भी आनलाइन काम कर रहे हैं तो उसकी पूरी समझ हो। गूगल पर सर्च मारकर किसी वेबसाइट पर भरोसा न करें। अधिकृत वेबसाइट का प्रयोग करें। इस बार साइबर ठग ने बैंक कर्मचारी बनकर एक युवती को फोन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन करते ही ठग ने कहा कि मैडम आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करना है। इसके बाद खाते से 1.47 लाख रुपये उड़ा लिए। काठगोदाम में निवासी 26 वर्षीय नेहा बेलवाल ने पुलिस को बताया कि उसने 2024 में बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। 22 अगस्त को युवती को क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ। तब से उसने कार्ड एक्टीवेट नहीं कराया था।

    25 अगस्त को उसके मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताकर क्रेडिट कार्ड को एक्टीवेट कराने को कहा। युवती ने बैंक की कस्टमर आइडी व बैंक एकाउंट की जानकारी शेयर कर दी। इसके बाद अनजान कालर ने मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा। जिसे नेहा ने विश्वास में आकर शेयर कर दिया। इसके बाद क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट करने की बात कहकर फोन कट गया।

    देर शाम युवती के खाते से 1.47 लाख के लेनदेन का मैसेज आया। तब उसे ठगी का पता चला। नेहा ने इसकी आनलाइन शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई। शिकायत को अब साइबर सेल ने काठगोदाम थाने को भेजा है। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।