Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के मुख्‍य गेट पर पार्षदों ने ताला जड़कर किया विरोध प्रदर्शन nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Feb 2020 03:40 PM (IST)

    हाउस टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में पार्षदों का धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार को पार्षदों ने नगर निगम के बाहर नारेबाजी कर विरोध जताया।

    नगर निगम के मुख्‍य गेट पर पार्षदों ने ताला जड़कर किया विरोध प्रदर्शन nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन : हाउस टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में पार्षदों का धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार को पार्षदों ने नगर निगम के बाहर नारेबाजी कर विरोध जताया। उन्‍होंने कहा कि जब तक टैक्‍स दरें घटाई नहीं जाएंगी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पार्षदों ने कहा कि सुविधाएं बढ़ाने के बावजूद निगम नागरिकों पर टैक्‍स बढ़ाता जा रहा है। यह मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। इस दौरान मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने तीन बार पार्षदों को वार्ता के लिए अपने कक्ष में बुलाने का करते रहे लेकिन पार्षद मेयर के बाहर आने की जिद पर अड़े रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के मुख्‍य गेट पर जड़ा ताला

    विरोध-प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वे मेयर बाहर आओ के नारे लगाते लगाने के साथ नगर निगम के मुख्य गेट पर जड़ दिया । पार्षद हाउस टैक्स की दरें घटाने की मांग करते रहे। पार्षदों ने कहा कि जब तक मेयर मांगों को नहीं मानेंगे विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। इस दौरान धरना देने वालों में पार्षद मोहम्मद गुफरान, विनोद दानी, जोशी, रवि वाल्मीकि, इस्लाम मिकरानी, शकील सलमानी, तौफीक अहमद, नीमा भट्ट, जाकिर हुसैन, नवीन पांडे, धर्मवीर डेविड  आदि शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें : देहरादून की तर्ज पर चारधाम के लिए हल्द्वानी से भी शुरू हो हवाई यात्रा

    यह भी पढ़ें : छात्र-छात्रा का वीडियो वायरल होने से कॉलेज में हड़कंप, प्राक्टोरियल बोर्ड करेगा मामले की जांच