सांसद, विधायक की तर्ज पर पार्षदों को मिले विकास निधि, प्रदर्शन कर बुलंद की मांग
विकास निधि अनुमन्य करने की मांग को लेकर पार्षदों ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। विकास के लिए विधायक व सांसद निधि की तर्ज पर उन्हें भी विकास निधि दी जाए।
हल्द्वानी, जेएनएन : विकास निधि अनुमन्य करने की मांग को लेकर पार्षदों ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पार्षदों की मांग है कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक व सांसद निधि की तर्ज पर उन्हें भी विकास निधि दी जाए।
पार्षद महासंघ के बैनर तले एकत्रित पार्षदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि सांसद व विधायक अपनी निधि वोट बैंक को ध्यान में रखकर खर्च करते हैं। जबकि शहर की जनता विकास कार्यों के लिए पार्षद से उम्मीदें लगाए रखती है। चिंता की बात हैं कि पार्षद के पास किसी तरह का बजट नहीं है। सांसद, विधायक, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की तर्ज पर पार्षदों को भी विकास निधि अनुमन्य की जाए। चेताया कि सरकार कुछ पहल नहीं करती तो चुनाव बहिष्कार किया जाएगा। निर्दलीय के साथ भाजपा पार्षद भी धरने में शामिल रहे। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पार्षद दीपा बिष्ट, राजेंद्र जीना, दीपक बिष्ट, मुन्नी कश्यप, विनोद दानी, विद्या देवी, रोहित कुमार, महबूब आलम, शकील अहमद, कम्मो रानी, शाकिर हुसैन, रवि जोशी, महेश चंद्र, तौफीक अहमद, जीशान परवेज, मो. गुफरान, नरेंद्र बगड्वाल समेत 30 से अधिक पार्षद शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।