Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-3 : मुक्तेश्वर में भी होगी कोरोना जांच, दस लाख की लागत से लैब स्थापित

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jun 2020 06:22 PM (IST)

    एसटीएच की वायरोलॉजी लैब के बाद अब कोरोना की जांच मुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान सस्थान) में भी होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Covid-3 : मुक्तेश्वर में भी होगी कोरोना जांच, दस लाख की लागत से लैब स्थापित

    हल्द्वानी, जेएनएन : एसटीएच की वायरोलॉजी लैब के बाद अब कोरोना की जांच मुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान सस्थान) में भी होगी। करीब दस लाख रुपये की लागत से यहां लैब स्थापित की जा चुकी है। डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों को एक सप्ताह में जांच से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर लेने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के वायरोलौजी लैब में ही कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध थी। नैनीताल समेत कुमाऊं के कई अन्य जिलों के सैंपलों को भी जांच के लिए यहां लाया जाता है। ऐसे में मंडल में एक ही लैब होने की वजह से इस एकमात्र जांच लैब के ऊपर काफी दबाव था। सैंपलों की जांच की गति भी काफी धीमी थी।

     

    इस समस्या को देखते हुए डीएम सविन बंसल ने पूर्व में आईवीआरआई मुक्तेश्वर में कोरोना सैंपलों की जांच के लिए लैब स्थापित करने को दस लाख रुपये की धनराशि जारी की थी। जिससे तमाम उपकरणों समेत दो जांच मशीनें भी लगाई गई हैं। इधर, गुरुवार को हुई बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से मुक्तेश्वर लैब को अगले एक सप्ताह में क्रियाशील करने को कहा। साथ ही तकनीकी तौर पर परीक्षण भी कर लेने को कहा।

     

    यहां एसडीएम विनोद कुमार, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रधानाचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा, एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी, पीसीबी के परियोजना अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, डॉ. तरुण कुमार टम्टा आदि मौजूद रहे।

     

    माइक्रो बायलॉजिस्ट तैनात

    मुक्तेश्वर लैब में सैंपलों की जांच के लिए एसटीएच से एक माइक्रो बायलॉजिस्ट की तैनाती कर दी गई है। डीएम ने कहा कि लैब के बायोमेडिकल वेस्ट के लिए अगले 15 दिनों तक नगर पंचायत भीमताल द्वारा एक संस्था से अनुबंध किया जाएगा। सीएमओ डॉ. भारती राणा को लैब के निकट डीप वरियल पिट का निर्माण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की निगरानी में करने को कहा।

    ऐपण को ग्लोबल पहचान दिलाने में जुटे IIM के उत्कल, पहाड़ की महिलाओं को भी मिल रहा रोजगार 

    विवादों के बीच नेपाल ने चला नया पैंतरा, भारत के ग्रामीणों को दे रहा नागरिकता का न्यौता