Move to Jagran APP

coronavirus : कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बने बनभूलपुरा को पांच सेक्टर में बांटा गया

कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बने बनभूलपुरा की निगरानी और लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए क्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटा गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 10 Apr 2020 09:54 AM (IST)Updated: Fri, 10 Apr 2020 09:54 AM (IST)
coronavirus : कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बने बनभूलपुरा को पांच सेक्टर में बांटा गया
coronavirus : कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बने बनभूलपुरा को पांच सेक्टर में बांटा गया

हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बने हल्द्वानी के बनभूलपुरा की निगरानी और लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए क्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटा गया है। क्षेत्र में बाहर से आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई हैै। रात 12 बजे बाद लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी रहेगी। गुरुवार को ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, स्थानीय प्रतिनिधियों व धर्म गुरुओं की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

loksabha election banner

सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि क्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटा जा रहा है। पहला सेक्टर किदवई नगर होगा। जिसमें केमू स्टेशन, रेलवे बाजार, किदवई नगर व गफूरबस्ती को शामिल किया गया है। चोरगलिया रोड दूसरा सेक्टर होगा। लाइन नंबर 12 से 18 तक का क्षेत्र, नई बस्ती व गौलापुल तक का एरिया इसमें शामिल रहेगा। तीसरा सेक्टर इंदिरा नगर होगा। इसमें गौलापुल, इंदिरा नगर से शनिबाजार रोड, मंडी गेट तक का क्षेत्र सम्मिलित है। चौथे सेक्टर बरेली रोड होगा। उजाला नगर, गांधीनगर इसमें शामिल हैं।पांचवा सेक्टर ताज चौराहा क्षेत्र होगा। इसमें मंगलपडाव, मछली बाजार, लाइन नंबर 1 से 11 तक का क्षेत्र शामिल किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती की जा रही है। अधिकारी अपने क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अलावा लोगों की समस्याओं का निराकरण भी करेंगे। प्रत्येक सेक्टर में पार्षद व उनके दो सहयोगी कार्य करेंगे।

राशन और दवा की एक-एक दुकान खुलेगी

एसडीएम विवेक राय ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले का वितरण के साथ ही जरूरी राशन की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कराई जाएगी। प्रत्येक सेक्टर मे एक मेडिकल स्टोर व एक जनरल स्टोर खुला रहेगा। दुकानों से काॅल करने पर दवाईयां व रोजमर्रा की वस्तुएं दुकानदार द्वारा घर तक पहुंचाई जाएंगी। किसी भी सामान व दवाई की बिक्री दुकानों से नही होगी। जल्द ही दुकानदारों के नंबर सार्वजनिक होंगे।

गैस की होम डिलीवरी होगी, सचल वाहन से पहुंचेगी सब्जी

एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में रसोई गैस की होम डिलीवरी जारी रहेगी। सचल वाहनों के माध्यम से सब्जी की भी आपूर्ति की जाएगी। कोई समस्या होने पर कोरोना कंट्रोल रूम 05946-281234 पर काॅल कर सकते हैं। अपने क्षेत्र के पार्षद को भी अवगत करा सकते हैं। वहीं एएसपी अमित श्रीवास्तव व सीओ डीसी ढौडियाल ने कहा कि संकट के समय में सभी को सामूहिक जिम्मेदारी समझते हुए अपना फर्ज निभाना होगा। सभी लोग अपने घरों में रहें। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। संक्रमित लोगों का पूरा इलाज सरकार निशुल्क करा रही है। अफवाहों पर ध्यान दें। ऐसे वक्त में पार्षदों और मौलाना-मौलवियों की जिम्मेदारी अहम हो जाती है।

यह रहे बैठक में मौजूद

बैठक में उपाध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, निदेशक डेयरी जीएस नगन्याल, डीएसओ मनोज बर्मन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, क्षेत्राधिकारी शान्तनु पराशर, पार्षद लईक अहमद, जाकिर अहमद, शाकिर अहमद, मौलाना आरिफ, मो. अयूब, गूडडू वारसी, इमरान खान, जीशान परवेज, शुएब अहमद, मौलाना मुकीम, मुफ्ती शाजिद अजहरी, जाकिर अंसारी, शकील अहमद सलमानी, ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, जिला कार्यकम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें 

जमातियों से अब अपने भी बना रहे दूरी, जामा मिस्जद के इमाम ने ताल्लुक से इन्कार किया

उत्तराखंड में कोरोना अभी मैदानी बीमारी, पहाड़ में अब तक मिला सिर्फ एक केस

रामपुर में कोरोना पॉजिटिव मिले हल्द्वानी के लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही हल्द्वानी पुलिस 

लॉकडाउन में टूट गई फूल कारोबारियों की कमर, शादी-ब्याह टलने व मंदिरों के बंद होने से ठप हुई डिमांड 

रामपुर में कोेरोना पॉजीटिव पाए गए पांचों जमाती नहीं लौटे थे हल्द्वानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.