Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corbett Park में मारा गया बाघ, सैलानियों के साथ पार्क के अधिकारी भी दुखी; आपको भी उसकी फोटोज से हो जाएगा प्‍यार

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 05:34 PM (IST)

    Corbett Park Tiger Dies रामनगर के कार्बेट पार्क में आपसी संघर्ष में एक बाघ मारा गया जिससे सैलानी और पार्क अधिकारी दुखी हैं। ढिकाला में पर्यटकों के बी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Corbett Park Tiger Dies : मृत रोमियों बाघ की अलग-अलग अंदाज की फोटो। फोटो: अरुण सैनी

    जासं, रामनगर। Corbett Park Tiger Dies : कार्बेट पार्क में यूं तो कई बाघ आपसी संघर्ष में मारे जाते हैं, कई बाघों की प्राकृतिक मौत हो जाती है, जिनकी कोई चर्चा नहीं होती है। वहीं कई ऐसे बाघ हैं, जो हर समय फोटोग्राफर व पर्यटकों के जेहन में रहते हैं। ऐसे में इनकी मौत हो जाने पर इन्हें याद भी करते हैं। बेजुबानों के प्रति यह एक संवेदना ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों ढिकाला में आपसी संघर्ष में मारा गया बाघ अपने अंदाज की वजह से चर्चा में है। पर्यटकों की नजर में वह ढिकाला ग्रासलैंड का सुंदर नर बाघ था। कुछ लोग उसे रोमियो भी कहते थे।

    पांच साल के नर बाघ की मौत

    कार्बेट पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन के कमरपट्टा क्षेत्र में आपसी संघर्ष में पांच साल के नर बाघ को दूसरे ताकतवर बाघ ने हमला कर मार दिया था। विभाग उसे रेस्क्यू कर उपचार कर रहा था। लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें-Dehradun के सहस्त्रधारा में नशे में धुत युवक-युवतियों में जमकर मारपीट, चले पत्‍थर, बेल्‍ट और लात घूंसे; वायरल Video

    अक्सर यह बाघ ढिकाला क्षेत्र में दिखता था। डेढ़ साल की उम्र से ही पर्यटक व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर इसे देखते थे। बड़ा होते-होते यह पर्यटकों व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर का ध्यान खींचता था। पांच साल की उम्र में ही उसे दूसरे बड़े ताकतवर बाघ ने हमला कर मार दिया। बाघ को लेकर लोग फेसबुक में अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

    चलता है सिर्फ जंगल का कानून

    वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार अपनी फेसबुक वाल पर लिखते हैं कि पांच साल की यात्रा को छायाकारों ने उस बाघ की अलग-अलग अंदाज की तस्वीरें अपने कैमरे में उतारी थी। एक प्रकृति प्रेमी होने के नाते उस दर्द को महसूस कर सकता हूं। हमले के बाद जिस दर्द से यह बेजुबान गुजरा होगा। लेकिन यह जंगल की दुनिया हैं, जहां कोई दया भाव नहीं चलता। सिर्फ जंगल का कानून चलता है। उसे भावभीनी श्रद्धाजंलि।

    कोतवाल व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अरुण सैनी पोस्ट में लिखते हैं कि पिछले साल ही दिसंबर में इसे अपने कैमरे में कैद किया था। इसके जाने की खबर सुनकर दिल गमगीन है। इसके साथ बिताए हुए वह पल हमेशा याद रहेंगे। अलविदा रोमियो, भावभीनी श्रद्धाजंलि।

    यह भी पढ़ें- Electricity Rate Hike: दर वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड में सबसे सस्ती बिजली, एक अप्रैल से लागू होंगे रिवाइज रेट

    किसी भी बाघ का मरना दुखद घटना होती है, लेकिन यह प्रकृति का एक हिस्सा है। यह जंगल का नियम होता है कि जो सबसे सक्षम होता है, वह सर्वाइव करता है। विभाग को जैसे ही बाघ के घायल होने का पता लगा तत्काल उसे ट्रैंकुलाइज के माध्म से पकड़ा और उसका उपचार शुरू किया। पूरी कोशिश की गई उसे बचाने की। लेकिन वह बच नहीं पाया। - डा. साकेत बडोला, निदेशक सीटीआर रामनगर।