Corbett Park में मारा गया बाघ, सैलानियों के साथ पार्क के अधिकारी भी दुखी; आपको भी उसकी फोटोज से हो जाएगा प्यार
Corbett Park Tiger Dies रामनगर के कार्बेट पार्क में आपसी संघर्ष में एक बाघ मारा गया जिससे सैलानी और पार्क अधिकारी दुखी हैं। ढिकाला में पर्यटकों के बी ...और पढ़ें


पांच साल के नर बाघ की मौत

चलता है सिर्फ जंगल का कानून
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार अपनी फेसबुक वाल पर लिखते हैं कि पांच साल की यात्रा को छायाकारों ने उस बाघ की अलग-अलग अंदाज की तस्वीरें अपने कैमरे में उतारी थी। एक प्रकृति प्रेमी होने के नाते उस दर्द को महसूस कर सकता हूं। हमले के बाद जिस दर्द से यह बेजुबान गुजरा होगा। लेकिन यह जंगल की दुनिया हैं, जहां कोई दया भाव नहीं चलता। सिर्फ जंगल का कानून चलता है। उसे भावभीनी श्रद्धाजंलि।
कोतवाल व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अरुण सैनी पोस्ट में लिखते हैं कि पिछले साल ही दिसंबर में इसे अपने कैमरे में कैद किया था। इसके जाने की खबर सुनकर दिल गमगीन है। इसके साथ बिताए हुए वह पल हमेशा याद रहेंगे। अलविदा रोमियो, भावभीनी श्रद्धाजंलि।
किसी भी बाघ का मरना दुखद घटना होती है, लेकिन यह प्रकृति का एक हिस्सा है। यह जंगल का नियम होता है कि जो सबसे सक्षम होता है, वह सर्वाइव करता है। विभाग को जैसे ही बाघ के घायल होने का पता लगा तत्काल उसे ट्रैंकुलाइज के माध्म से पकड़ा और उसका उपचार शुरू किया। पूरी कोशिश की गई उसे बचाने की। लेकिन वह बच नहीं पाया। - डा. साकेत बडोला, निदेशक सीटीआर रामनगर।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।