Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमसिंहनगर का सिपाही 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2020 01:43 PM (IST)

    ऊधमसिंह नगर जिले के झनकईया थाने के सिपाही को विजिलेंस की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    उधमसिंहनगर का सिपाही 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार nainital news

    हल्‍द्वानी, जेएनएन : ऊधमसिंह नगर जिले के झनकईया थाने के सिपाही को विजिलेंस की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पीडि़त ने बताया कि उसके मकान में हिस्‍से को लेकर भाभी विवाद चल रहा है। मामले को निपटाने के लिए सिपाही ने उससे रिश्‍वत के तौर पर 20 हजार रुपए की मांग की। इसकी सूचना पीडि़त ने विजिलेंस कार्यालय को दी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने योजना बनाकर सिपाही को रंगेहाथ रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जांच में सही मिला मामला

    खटीमा निवासी दयाशंकर प्रजापति ने बीते शुक्रवार को एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक सतर्कता कार्यालय हल्द्वानी को लिखा। उसने बताया कि उसके मकान में हिस्‍से को लेकर भाभी से विवाद चल रहा है। विवाद को निपटाने के लिए झनकइया थाने के कांस्टेबल कुशल कन्याल ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग की है। प्रारम्भिक जांच में मामले की पुष्टि होने पर विजिलेंस टीम ने आरोपित सिपाही को रंगेहाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई।

    विजिलेंस टीम ने सिपाही को रंगेहाथ गिरफ्तार किया

    सिपाही को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए विजिलेंस टीम ने दयाशंकर को 20 हजार रुपए लेकर तैयार रहने की बात कही। 26 जनवरी को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही दयाशंकर रिश्‍वत देने के लिए निर्धारित स्‍थान पर पहुंचा उसी दौरान विजिलेंस टीम ने कांस्टेबल कुशल कन्याल पुत्र स्व. श्री दीवान कन्याल निवासी चकरपुर, हनुमानगढ़ी, झनकैया, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सिपाही के खिलाफ भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। निदेशक सतर्कता ने टीम की इस उपलब्धि पर नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

    रिश्‍वत मांगने पर करें इस नंबर पर शिकायत

    सतर्कता विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोई भी यदि किसी कार्य को कराने के लिए आपसे रिश्‍वत की मांग करे तो टॉल फ्री नंबर 18001806666 पर जरूर शिकायत करें। इसके अलावा विभाग के फेसबुक औ वाट्सएप नंबर पर 9456592300 पर भी शिकायत कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : वीडियोग्राफी करने वाले दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में मचा हाहाकार 

    यह भी पढ़ें : काशीपुर में दो साल के मासूम का मिला शव, मां ने जताई हत्‍या की आशंका